16 साल बाद भारत लाया गया 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, आतंकी को US से लाने में खर्च हुए इतने करोड़
आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए
Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को 16 साल बाद भारत लाया गया. इसके बाद आंतकी राणा को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आतंकी राणा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया. आतंकी को किराये के प्लेन से अमेरिका से भारत तक लाया गया. 40 घंटे की उड़ान के लिए प्रति घंटे 9 लाख रुपये खर्च किए गए.
4 करोड़ रुपये खर्च किए गए
26/11 मुंबई आतंकी हमले की मास्टरमाइंड आंतकी तहव्वुर राणा को अमेरिका के मियामी से भारत लाया गया. सूत्रों की मानें तो आंतकी राणा को लग्जरी प्लेन गल्फ स्ट्रीम जी-550 (Gulf Stream G-550) लाया गया. इस प्लेन पर प्रति घंटे 9 लाख रुपये खर्च किए गए. इस प्लेन को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट में लैंड होने में 40 घंटे लंबा समय लगा. पूरे खर्च की बात करें तो कुल 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
ये भी पढ़ें: यूपी में आंधी-तूफान का कहर, 22 लोगों की मौत, सरकार ने 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
इसी रूट पर सामान्य परिस्थिति में मियामी से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में आने के लिए करीब 4 लाख रुपये लगते हैं. इस तरह देखा जाए तो आंतकी तहव्वुर राणा को भारत लाने में 100 गुना ज्यादा पैसा खर्च किया गया.
ये रूट अपनाया गया
बताया जा रहा है कि तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना स्थित एक एयरक्राफ्ट चार्टर सर्विस से प्लेन किराये पर लिया गया. बुधवार यानी 9 अप्रैल को तड़के 2.15 बजे प्लेन वियना से मियामी रवाना हुआ. उसी दिन शाम 7 बजे रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा. यहां से मियामी पहुंचा. फिर 11 घंटे के ब्रेक के बाद गुरुवार यानी 10 अप्रैल को सुबह 6.15 बजे इसने उड़ान भरी और उसी दिन शाम में दिल्ली पहुंचा.
क्या है इस प्लेन की खासियत?
साल 2013 में इसे बनाया गया है. चार्टर प्लेन गल्फ स्ट्रीफ जी-550 ((Gulf Stream G-550)) अल्ट्रा लॉन्ग रेंज मिड-साइज कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें 19 यात्री बैठ सकते हैं. किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसमें सोने के लिए 6 बेड भी हैं. वायरलेस इंटरनेट, सैटेलाइट फोन और मॉडर्न एंटरटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं.