Pithampur Fire: पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, SDRF की टीम मौके पर पहुंची

Pithampur Fire: धार जिले के इंडस्ट्रियटल एरिया पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. इसके साथ ही SDRF की टीम भी घटनास्थल पहुंच चुकी है.
A huge fire broke out in a pipe factory in Pithampur in Dhar district

धार जिले के पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Pithampur Fire: मध्य प्रदेश के धार जिले के इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग (Fire Brigade) की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. जेसीबी की मदद से रेत और मिट्टी की बाउंड्री बनाई जा रही है, जिससे आग को फैलने से रोका जा सके. वहीं SDRF की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है. इसके अलावा किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तीन थाने की पुलिस को तैनात किया गया है.

तड़के 2.30 बजे लगी आग

शुक्रवार को तड़के 2.30 बजे धार जिले के इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर में सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में आग लग गई. बड़ी मात्रा में पाइप होने के कारण तेजी से आग फैली और विकराल रूप ले लिया. फैक्ट्री में शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है. इस कारण इसमें कोई नहीं था. आग बुझाने के लिए सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं SDRF की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: सबके सामने सिंधिया ने महिला से मांग लिया गुटखा, VIDEO वायरल

5 किमी दूर तक देखा जा रहा धुआं

फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक है कि इसके धुएं को 5 किमी दूर तक देखा जा रहा है. आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. इंदौर से करीब 1 हजार लीटर फोम मंगवाया गया है. तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

पिछले साल भी लगी थी आग

पिछले साल यानी 2024 में 11 जून को भी फैक्ट्री में आग लगी थी. इस आग पर 11 घंटे में काबू पाया गया. पीथमपुर के अलावा इंदौर, धार और बदनावर की 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. आग बुझाने के लिए पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया था.

ज़रूर पढ़ें