MP CG News Highlight: सीएम मोहन यादव ने पितरेश्वर हनुमान के किए दर्शन, बोले- गंगा, गीता और गाय हमारी आराध्य

MP CG News Live: आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हनुमान जयंती की धूम है. दोनों राज्यों के हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. आज शनिवार और हनुमान जयंती दोनों एक ही दिन होने से विशेष संयोग बन रहा है.
cm mohan yadav in indore

cm मोहन यादव ने पितरेश्वर हनुमान के दर्शन किए

MP CG News Highlight: देश के साथ-साथ आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. दोनों प्रदेशों के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु भक्ति भाव से दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. इंदौर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर, पांढुर्णा के जामसांवली मंदिर, पितरेश्वर हनुमान मंदिर, छतरपुर के बागेश्वर धाम में अनोखी छटा देखने को मिल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भक्तों की हुजूम उमड़ रहा है.

15 अप्रैल को बस्तर जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अप्रैल को दो दिनों के दौरे पर बस्तर जाएंगे. यहां विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बस्तर के विकास के रोडमैप के बारे में चर्चा करेंगे. विजन डॉक्यूमेंट 2047 नवा अंजोर पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा कृषि, पशुपालन, मछली पालन, रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें