गुजरात में अधिवेशन, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का एक्शन, NSUI के 61 पदाधिकारियों को हटाया

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई की शुरुआत NSUI से कर दी है. NSUI के 61 पदाधिकारियों को हटा दिया गया है, जबकि 16 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Madhya Pradesh Congress will form Mohalla Committee to strengthen the organization

फाइल फोटो

Chhattisgarh: गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन के बाद पार्टी ने निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. छत्तीसगढ़ में यह शुरुआत NSUI से हुई है. NSUI रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने एक्शन लेते हुए 61 पदाधिकारियों को हटा दिया है. साथ ही 16 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. NSUI की इस कार्रवाई से संगठन में हलचल मच गई है.

61 पदाधिकारियों को हटाया

प्रतिक भगत, उपाध्यक्ष
हितेश देवागन, उपाध्यक्ष
लाभांशु यदु, महासचिव
राजकुमार यादव, महासचिव
विशाल दुबे, महासचिव
सुभांशु गेढेकर, महासचिव
आयुष शुक्ला, महासचिव
सदीप विश्वकमा, महासचिव
राज साहू, महासचिव
हर्ष राज शमो, महासचिव
सेवा साहू, महासचिव
रवि सिंग ठाकुर, महासचिव
श्रयाश शुक्ला, महासचिव
गोलु बांगोरिया, महासचिव
चिरजीवी टंडन, महासचिव
चिराग मुगुपवर, महासचिव
प्रिंस वैशनानी, महासचिव
प्रतिद उके, सचिव
जयंत बघेल, सचिव
आयुष सिंग ठाकुर, सचिव
अभय शमी, सचिव
उज्जवल ठाकुर, सचिव
जितेन्द्र दशलहरे, सचिव
प्रतीक कुमार ध्रुव, सचिव
रुपेन्द्र जाग, सचिव
जोगिन्दर भट्टर, सचिव
भुपेन्द्र सा, सचिव
अरुण साहू, सचिव
भावेश वर्मा , सचिव
निखिल देवागन, सचिव
आयेन ठाकरे, सचिव
महल विज, सचिव
होरेश पटनायक, सचिव
मुनेश गौतम, सचिव
अभिषेक सिंग, सचिव
विकास पांडे, सचिव
यश पांडे, सचिव
रवि सिंग, सचिव
शुभंम लांजेवार, सचिव
जुबैर खान, सचिव
अमन खान,सचिव
प्रियांशु वैष्णव , सह सचिव
डाकेश्वर साहू, सह सचिव
चमन साहू, सह सचिव
तुषार पाण्डे, सह सचिव
प्रियाशु ठाकुर, सह सचिव
विवेक जोशी, सह सचिव
उदय राजपुत, सह सचिव
यश नागपुरी, सह सचिव
अक्षत पाण्डे, सह सचिव
हिमाशु पाठन, सह सचिव
हितेश हतवार, सह सचिव
शुभम बोपचे, सह सचिव
ऋषभ डागरे, सह सचिव
दिपेश यादव, सह सचिव
परमवीर सिन्हा, सह सचिव
आभिषेक सोना, सह सचिव
रोहन दुबे, सह सचिव
अभय राज तिवारी, सह सचिव
राकेश बोदलेकर, सह सचिव
निरज सागर, सह सचिव
समर्थ पाण्डे, सह सचिव

16 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस

  1. हसन महाम्मद, उपाध्यक्ष
  2. सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष
  3. अभिषक साहू, उपाध्यक्ष
  4. अर्थव श्रीवास्तव, महासचिव
  5. शुभम शमो, सचिव
  6. राहुल महाजन, सचिव
  7. वासु निषाद, सचिव
  8. परास कादिर, सचिव
  9. रिजवान खान, सचिव
  10. अरावद साहू, सहसचिव
  11. अनमोल सिंग, सहसचिव
  12. हर्ष यद्, सहसचिव
  13. ओभनव सोनकर, सहसचिव
  14. कृष्णा तोमका, सहसचिव
  15. अनुज शुक्ला, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष
  16. ओकत शमी, दोक्षण विधानसभा अध्यक्ष

ज़रूर पढ़ें