Satna: चित्रकूट में 2 भाइयों का अधगला शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मां ने की पहचान; ढाई महीने से थे लापता
28 जनवरी से ही दोनों भाइयों वीरेंद्र यादव और जितेंद्र यादव लापता थे. जिसके बाद 16 अप्रैल को गोदावरी मोड़ के आगे जंगल में दोनों के शव लटके मिले.
2 भाइयों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले.
Dead Bodies Of Two Brothers: सतना जिले के चित्रकूट में पिछले ढाई महीने से लापता 2 भाइयों के शव जंगल में फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं. शव पूरी तरह से गल चुके थे, जिसके कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. युवकों की मां ने कपड़े देखकर पहचान की.
कोलगवां थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी वीरेंद्र यादव(22) और जितेंद्र यादव(18) 28 जनवरी से लापता थे. 31 जनवरी को पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. जिसके बाद से ही दोनों का कहीं पता नहीं चल सका था. वहीं बुधवार को गोदावरी मोड़ के आगे सतना मार्ग स्थित जंगल में दोनों भाइयों के शव लटके मिले. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
खबर अपडेट की जा रही है…