Damoh: मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द, फर्जी डॉक्टर वाले हॉस्पिटल पर CMHO की कार्रवाई; 3 दिन में मरीजों को शिफ्ट करने का नोटिस

7 मरीजों की मौत का आरोपी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र यादव इस समय पुलिस की रिमांड पर है. 13 अप्रैल को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी थी. वहीं, उसकी एमबीबीएस की डिग्री की भी जांच कर रही है.
Mission Hospital (File Photo)

Mission Hospital (File Photo)

Damoh Mission Hospital: मध्य प्रदेश में फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल पर दमोह CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) ने बड़ी कार्रवाई की है. दमोह में मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. साथ ही CMHO ने 3 दिन के अंदर सभी मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने का नोटिस भी दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लाइसेंस रिन्यू नहीं कराने पर मिशन अस्पताल पर ये कार्रवाई की गई है. वहीं मिशन अस्पताल का कहना है कि हॉस्पिटल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, फिर भी ये कार्रवाई की गई है.

पुलिस रिमांड पर है आरोपी डॉक्टर

7 मरीजों की मौत का आरोपी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र यादव इस समय पुलिस की रिमांड पर है. 13 अप्रैल को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी थी. वहीं, उसकी एमबीबीएस की डिग्री की भी जांच कर रही है. इसके अलावा उसकी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की भी डिग्री फर्जी निकली है.

फर्जी डॉक्टर की हार्ट सर्जरी से हुई थी 7 मरीजों की मौत

 मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक ऐसे डॉक्टर का भांडाफोड़ हुआ है, जिसने हार्ट सर्जरी नहीं 7 मरीजों की मौत का ऑपरेशन किया है. मामला मिशनरी संस्थान द्वारा संचालित मिशन हॉस्पिटल का है. यहां नरेंद्र यादव नाम का शख्स खुद को लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. N.John Camm बताकर नौकरी कर रहा था.

ये भी पढे़ं: Gwalior: 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे ढाई करोड़ रुपये, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव को बनाया शिकार

ज़रूर पढ़ें