Bhopal: ED ऑफिस के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, पिंजरे में तोता लेकर पहुंचे; कहा- गांधी परिवार पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल किया है. जिसको लेकर बुधवार को देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.
Congress workers reached the ED office with a caged parrot (symbolic).

ED ऑफिस के सामने पिंजरे में बंद तोता (प्रतीकात्मक) लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता.

Congress Protest In Front Of ED Office: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता बंद पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ऑफिस पहुंचे. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मे भीड़ देखकर ED ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही जमकर नारेबाजी की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ की गई कार्रवाई की अलोकतांत्रिक बताया. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस को मोटी चमड़ी का बताया है.

’10 सालों में ED का काम शून्य है’

PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह गलत है. पटवारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपने दोस्तों की जेब भरी है और ED का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले 10 सालों में ED के काम का रिजल्ट शून्य है.’

मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी है. कांग्रेस संविधान को भूल गई है. संविधान बदलने का काम किसी ने किया है तो वह कांग्रेस है.’

ED की चार्जशीट के विरोध में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को ED ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल है. इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.

ये भी पढे़ं: Damoh: मिशन अस्पताल का लाइसेंस रद्द, फर्जी डॉक्टर वाले हॉस्पिटल पर CMHO की कार्रवाई; 3 दिन में मरीजों को शिफ्ट करने का नोटिस

ज़रूर पढ़ें