शराबी पति से पत्नी थी परेशान, साड़ी से गला घोंटकर कर दी हत्या
कॉन्सेप्ट इमेज
MP News: बीते कुछ दिनों से पत्नी द्वारा पति की हत्या के कई मामले सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति की शराब की लत से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उसने पति का मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए पत्नी ने अपनी साड़ी का फंदा बनाया और पति का गला घोंट दिया. पूरे मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
कुछ दिनों पहले अलीराजपुर जिले के जोबट थाने के ग्राम बड़ागुडा में संदिग्ध अवस्था में एक शख्स की लाश मिली थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मृतक की पहचान ग्राम बड़ागुडा के रहने वाले रायसिंह के रूप में हुई थी. इस मामले की छानबीन के दौरान मृतक के भाई ने बताया कि शव मिलने के बाद से उनकी भाभी यानी मृतक की पत्नी भी नजर नहीं आ रही है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर खुलासा हुआ कि मृतक की मौत होने का कारण दम घुटना है. इसके बाद पुलिस का शक और बढ़ गया. पुलिस ने पत्नी की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें- स्नैपचैट वाला प्यार… त्रिपुरा से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, प्रेमी संग रचाई शादी
पत्नी ने बताया सच
पुलिस ने जब आरोपी की पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पति की शराब की आदत से तंग आ चुकी थी. इस बुरी लत के कारण उसने साड़ी से गला घोट कर अपने पति की हत्या कर दी. आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उससे रोज-रोज झगड़ा करता था. पुलिस ने आरोपी पत्नी ललिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथी हत्या में प्रयोग की गई साड़ी को भी जब्त किया है.