Mandsaur: शादी में रसमलाई बनी आफत!, फूड प्वॉइजनिंग से 200 लोग बीमार, स्कूल और धर्मशाला बने अस्पताल

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में शादी समारोह में रसमलाई खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हुए. गांव के स्कूल और धर्मशाला बने अस्पताल.
More than 200 people fell ill due to food poisoning in Mandsaur

मंदसौर में फूड प्वॉइजनिंग से 200 से ज्यादा लोग बीमार

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) के फतेहगढ़ गांव में फूड प्वॉइजनिंग (Food Poisoning) से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. बीमारों का गांव के ही स्कूल और धर्मशाला में इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से बीमारों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

क्या है पूरा मामला?

मामला 17 अप्रैल का है. मंदसौर के फतेहगढ़ में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में लोगों ने खाना खाया. इसके साथ-साथ जमकर रसमलाई का लुत्फ उठाया. रसमलाई खाने के बाद लोगों में उल्टी-दस्त और जी मचलने की शिकायत आने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे बीमारों की संख्या बढ़ने लगी. ये संख्या 200 तक पहुंच गई.

स्कूल और धर्मशाला बने अस्पताल

बीमारों की संख्या बढ़ने के बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. मंदसौर से स्वास्थ्य विभाग फतेहगढ़ गांव पहुंची, जहां उन्होंने बीमारों को इलाज करना शुरू किया. बीमारों के इलाज के लिए गांव के ही स्कूल और धर्मशाला में इलाज की व्यवस्था की गई. अस्थायी रूप से अस्पताल बनाए गए. जहां बीमारों का इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें: ‘अनुसूचित जनजाति की जमीन पर वक्फ का कब्जा है’, वीडी शर्मा बोले- जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता कानून के फायदे बताएंगे

सांसद और विधायक हाल-चाल लेने पहुंचे

मामले जानकारी मिलते ही सांसद सुधीर गुप्ता, धायक विपिन जैन सहित SDM शिवलाल शाक्य, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा. सांसद और विधायक ने बीमारों का हाल-चाल जाना. गंभीर परेशान कुछ लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं SDM ने मामले में जांच की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें