Bhopal: इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का म्यूजिक एडिशन, 26 और 27 अप्रैल को संगीत की धुनों से गूंजेगा रविंद्र भवन
इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का म्यूजिक एडिशन के लिए भोपाल तैयार
Bhopal: भोपाल में एक बार फिर संगीत की धुन गूंजेगी. इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल म्यूजिक एडिशन के साथ 26 और 27 अप्रैल को रविन्द्र भवन के हंसध्वनि ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है. दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम भारतीय पॉप-रॉक संगीत का जश्न मनाएगा, जिसमें उभरते हुए कलाकारों से लेकर दिग्गज बैंड तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे. BookMyShow या फिर 90091 11548, 9820578044 मोबाइल नंबरों पर कॉल करके अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.
इस म्यूजिक एडिशन की खास झलकियां होंगी
कार्यक्रम में बैंड यूफनी (Euphony) का लाइव परफॉर्मेंस होगा. यह अर्बन रॉक बैंड जो भारतीय जड़ों को आधुनिक संगीत से जोड़ता है. बैंड के प्रमुख सनीश नायर हैं. वहीं डॉक्टर पालाश सेन के नेतृत्व में बैंड यूफोरिया भी धूम मचाएगा. भारतीय पॉप-रॉक संगीत की पहचान बन चुके इस बैंड ने पिछले दो दशकों में युवाओं में अपनी खास पहचान बनाई है. महफूज, दिल से, दूधिया रंग जैसे हिट गानों की प्रस्तुति इस मंच पर होगी. जबकि बैटल ऑफ द बैंड्स में मध्यप्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और शहरों से आए युवा बैंड्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. विजेता बैंड्स को नकद पुरस्कारों के साथ-साथ भविष्य में प्रदर्शन के सुनहरे अवसर मिलेंगे.
उभरते कलाकारों को मंच देना है उद्देश्य
इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का उद्देश्य है उभरते हुए कलाकारों को मंच देना, संगीत प्रेमियों को एक साथ लाना और भोपाल को एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. पिछले एडिशन में शरमन जोशी, पंकज कपूर, नितीश भारद्वाज और मकरंद देशपांडे जैसे दिग्गज कलाकारों की दमदार प्रस्तुतियां देखने को मिली थीं. अब संगीत के इस जादुई अनुभव के लिए पूरा शहर तैयार है. अगर आप भी इस शानदार शाम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो BookMyShow या फिर 90091 11548, 9820578044 मोबाइल नंबरों पर कॉल करके अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.