Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, पीएम मोदी बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

इस वक्त बैसरन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और किसी भी तरह की आवाजाही रोक दी गई है.
Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमला

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमले में कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस घटना के बाद गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत के बाद श्रीनगर रवाना हो गए हैं, जहां वे हाई लेवल मीटिंग भी करेंगे. इस वक्त बैसरन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और किसी भी तरह की आवाजाही रोक दी गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.”

पीएम मोदी ने लिखा, “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.”

PM मोदी अपने दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर जेद्दा पहुंचे. प्रधानमंत्री सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इन्वाइट पर दो दिवसीय दौरे पर गए है. जेद्दा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. यह उनकी तीसरी सऊदी यात्रा है. इस यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर MoU साइन हो सकते हैं.

बता दें कि सऊदी अरब का जेद्दा शहर भारत और सऊदी के रिश्ते से काफी अहम है. यह शहर भारत-सऊदी के संबंधों का केंद्र रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का विमान जैसे ही सऊदी के एयरस्पेस में पहुंचा तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर प्लेन की ओर से उनको स्पेशल एस्कॉर्ट किया गया. जेद्दा में उनका स्वागत राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

अपने दो दिवसीय दौरे के दौराम पीएम मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भारत-सऊदी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहे विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें