Shahdol: शादी की खुशियां मातम में बदली, दहेज में मिली बाइक से दुल्हन के लिए तोहफा लेने गए युवक की सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में दूल्हे की मौत.
Shahdol Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के बाद बारात लेकर वापस लौटे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक शादी में मिली बाइक से दुल्हन के लिए तोहफा लेने गया था. तभी आमने-सामने बाइक टकराने से हादसा हो गया. हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सराई सांधा का है. जहां झिरिया गांव के रहने वाले दीपेंद्र साकेत(20) की 20 अप्रैल को शादी हुई थी. दीपेंद्र की बारात सीधी जिले के मगरोहर गांव में गई थी. शादी के बाद 21 अप्रैल को दीपेंद्र विदाई के बाद दोपहर को घर वापस लौटा था. शादी में उसको एक बाइक मिली थी. इसी बाइक को लेकर वह सोमवार शाम दुल्हन के लिए गिफ्ट लेने गया था, तभी ये हादसा हो गया. हादसे में दीपेंद्र और दूसरी बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति गंभीरू रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: Damoh: बोलेरो पुल के नीचे गिरी; 8 की मौत, 4 की हालत गंभीर
शादी वाले घर में पसरा मातम
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के झिरीया गांव में शादी के बाद दीपेंद्र के घर पर सभी लोग काफी खुश थे. लेकिन सोमवार को विदाई के बाद दीपेंद्र की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. घर में किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि जो युवक आज बारात लेकर वापस आया है उसी की मौत हो गई. वहीं दीपेंद्र की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई.