पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के LIC अधिकारी सुशील नथानिया की मौत, बेटी को पैर में लगी गोली, पत्नी भी घायल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के LIC अधिकारी सुशील नथानिया की मौत. इसी हमले में सुशील की बेटी आकांक्षा को पैर में गोली लगी है. पत्नी जेनिफर भी घायल हो गई हैं. वहीं उनका बेटा ऑस्टन सुरक्षित है
Indore's LIC officer Sushil Nathania died in Pahalgam terrorist attack

पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के LIC अधिकारी सुशील नथानिया की मौत

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) की बैरासन घाटी (Bairasan Valley) में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के रहने वाले LIC अधिकारी सुशील नथानिया (Sushil Nathania) की मौत हो गई. इस हमले में बेटी आकांक्षा को पैर में गोली लगी हैं और पत्नी जेनिफर भी इस हमले में घायल हो गई है.

मूल रूप से जोबट के रहने वाले थे

आतंकी हमले में इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील कुमार नथानिया की मौत हो गई है. उनकी बेटी आकांक्षा के भी पैर में गोली लगी है. सुशील अलीराजपुर स्थित बीमा कंपनी LIC की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे. वे चार दिन पहले ही 21 साल के बेटे आस्टन, 30 साल की बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर गए थे. जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती हैं. परिवार मूल रूप से जोबट का रहने वाला है.

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है. इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है. मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के 2 मरीज मिले, कोविड पॉजिटिव महिला की किडनी की बीमारी से मौत; युवक का इलाज जारी

उन्होंने आगे लिखा कि इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें