IFS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 वन सेवा अधिकारियों का किया गया तबादला

IFS Transfer: मध्य प्रदेश के 20 भारतीय वन सेवा के अधिकारियां का बुधवार को तबादला किया गया. वन संरक्षक उत्पादन पद पर कार्यरत एचयू खान को अब कैंपा मुख्यालय में पीसीसीएफ (PCCF) और सीईओ (CEO) नियुक्त किया गया है
cg news

ट्रांसफर

IFS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार यानी 23 अप्रैल को 20 भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये. उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 10 हाथियों की मौत के मामले में दो अधिकारियों, वन संरक्षक गौरव चौधरी और सहायक वन संरक्षक फत्ते सिंह निनामा को बहाल कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों की नई पदस्थापना की भी घोषणा की गई है.

दो अधिकारियों को किया गया बहाल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की मौत के बाद 2010 बैच के IFS अधिकारी गौरव चौधरी को 3 नवंबर 2024 को निलंबित कर दिया गया था. अब उन्हें बालाघाट सर्किल (Balaghat Circle) का वन संरक्षक बनाया गया है. इसी मामले में पनपथा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक वन संरक्षक और उप वन मंडल अधिकारी फत्ते सिंह निनामा को भी उसी दिन निलंबित किया गया था. अब उन्हें बहाल कर शाजापुर सामान्य वन मंडल के उप वन मंडल अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है. उनके खिलाफ अभी भी विभागीय जांच जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल का शव इंदौर लाया गया, CM मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

एचयू खान को कैंपा मुख्यालय भेजा गया

18 अन्य IFS अफसरों के भी तबादले किए हैं. वन संरक्षक उत्पादन पद पर कार्यरत एचयू खान को अब कैंपा मुख्यालय में पीसीसीएफ (PCCF) और सीईओ (CEO) नियुक्त किया गया है. बालाघाट सर्किल के मुख्य वन संरक्षक अरविंद प्रताप सिंह को ग्वालियर सर्किल का मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है, जबकि वन बल प्रमुख कार्यालय में वन संरक्षक के पद पर कार्यरत रिपुदमन सिंह भदौरिया को सागर में वन संरक्षक पद पर पदस्थ किया गया है.

ज़रूर पढ़ें