Dhamtari: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, पुलिस ने जंगल में मिले बम को किया डिफ्यूज

Dhamtari: धमतरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. खल्लारी थाना क्षेत्र के अंदर चमेदा और साल्हे भाट के बीच जंगल में नक्सलियों के डम किए बम को बरामद किया है. इसके बाद उसे डिफ्यूज किया गया.
Dhamtari

पुलिस ने बमों को किया डिफ्यूज

Dhamtari: छत्तीसगढ़-तेलांगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ‘लाल आतंक’ के खिलाफ 5 दिनों से सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है. इसी बीच धमतरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. खल्लारी थाना क्षेत्र के अंदर चमेदा और साल्हे भाट के बीच जंगल में नक्सलियों के डम किए बम को बरामद किया है. इसके बाद उसे डिफ्यूज किया गया.

पुलिस ने जंगल से बरामद किए 9 बम

धमतरी पुलिस को खल्लारी थाना क्षेत्र के अंदर चमेदा और साल्हे भाट के बीच जंगल में नक्सलियों के डंप किए कुल 9 बम हैं, जो कुकर, टिफिन, दूध के डब्बे और पाइप का इस्तेमाल कर बनाए गए थे. इसके अलावा पुलिस को मौके से दवाइयां, वॉकी टॉकी, वायर, तिरपाल राशन वगैरह भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bemetara में हाइवा की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, 8 दिन पहले ही हुई थी शादी

बमों को किया गया डीफ्यूज

पुलिस ने बमों की बरामदगी के बाद सभी को जंगल के अंदर ही डीफ्यूज भी कर दिया गया. इस मामले में खल्लारी थाना में अज्ञात माओवादियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया है, और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

बता दें कि रविवार सुबह नगरी एसएएफ और खल्लारी डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी तभी सुबह 8 बजे जंगल मे पुलिस को ये सब कुछ मिला है. माना का रहा है कि नक्सली किसी बड़े हमले की फिराक में थे और विस्फोटक जमा कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के खूनी मंसूबे को नाकाम कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें