इंदौर में बन रहे दो और नए IT पार्क, मध्य प्रदेश में 5 आईटी पार्क वाला पहला शहर होगा
File Photo
Indore IT Park: इंदौर में 2 और नए IT पार्क बन रहे हैं. आज इंदौर में IT कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. इंदौर के अलावा उज्जैन और रीवा में भी IT पार्क बनाए जाएंगे. जनवरी 2026 में IT पार्क के निर्माण के साथ ही इंदौर मध्य प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन जाएगा, जहां 5 IT पार्क होंगे. प्रदेश सरकार का कहना है कि IT पार्क के निर्माण के दौरान 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
इंदौर में 550 करोड़ की लागत से बनेगा IT पार्क
इंदौर में IT पार्क 3 और 4 का निर्माण काम शुरू हो गया है. इन्हें लगभग 3 हेक्टेयर जमीन पर तैयार किया जा रहा है. अगर सब कुछ समय के मुताबिक हुआ तो जनवरी 2026 तक इंदौर मध्य प्रदेश का पहला शहर होगा, जहां 5 IT पार्क होंगे.
उज्जैन में हो रहा IT पार्क का निर्माण
उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 46 करोड़ की लागत से IT पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. इसकी क्षमता सवा लाख स्क्वेयर फीट से ज्यादा है. उज्जैन में इस तरह का ये पहला पार्क होगा. सरकार का दावा है कि IT पार्क के निर्माण से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
रीवा में 54 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
रीवा में 54 करोड़ रुपये की लागत से IT पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. ये IT पार्क सिरमौर चौराहे के पास बनाया जा रहा है. इस 10 मंजिला बिल्डिंग होगी, जिसके चारों तरफ रोड और सोलर पैनल भी लगेंगे.