MP News: कांग्रेस के नेताओं में मंच पर बैठने को लेकर घमासान!, दिग्विजय सिंह के बाद इस नेता ने कह दी बड़ी बात

MP News: ग्वालियर में राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब मैं कभी मंच पर नहीं बैठूंगा. उनके इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं
Gwalior: Rajya Sabha MP Digvijay Singh said that I will not sit on the stage from now on

ग्वालियर: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं अब से मंच पर नहीं बैठूंगा

MP News: इन दिनों में कांग्रेस की सभाओं में मंच पर बैठने का मुद्दा गरमाया हुआ है. सोमवार यानी 28 अप्रैल को ग्वालियर (Gwalior) में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली (Samvidhan Bachao Rally) में राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि अब मैं कभी मंच पर नहीं बैठूंगा. उनके इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि मैं भी उनको फॉलो करुंगा. मैं भी मंच पर नहीं बैठूंगा, सिर्फ भाषण के दौरान मंच पर जाऊंगा.

‘मंच पर नहीं बैठूंगा, मैं नीचे बैठ जाऊंगा’

सोमवार को ग्वालियर के फूलबाग में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली आयोजित की. इसमें प्रदेश भर से 4 से 5 हजार प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मंच की लड़ाई खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मंच की लड़ाई खत्म करें. आगे उन्होंने कहा कि मैं अब कांग्रेस या किसी भी मंच पर नहीं बैठूंगा. मैं नीचे बैठ जाऊंगा. इतना अनुरोध है कि जब बोलने का अवसर आए, तब मुझे बुला लिया जाए.

‘केवल भाषण देने के लिए मंच जाऊंगा’

दिग्विजय सिंह के ऐलान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले भी बड़े नेताओं के बीच नहीं बैठते थे. दिल्ली से नेता आते थे तो वे मंच पर नहीं बैठते थे. कार्यक्रमों के दौरान दिग्विजय सिंह जी ने मंच पर नहीं बैठने का ऐलान किया है. मैं भी उनको फॉलो करूंगा. मैं भी मंच पर नहीं बैठूंगा, सिर्फ भाषण के दौरान मंच पर जाऊंगा.’

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh को 6वें सैनिक स्कूल की सौगात, 2026 से शुरू होगा सेशन, पहले बैच में 200 स्टूडेंट्स का होगा एडमिशन

उमंग सिंघार ने दी प्रतिक्रिया

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कल जो हुआ, वह आश्चर्य की बात है. जो मंच पर नेता बैठे थे, उन्हें भी नहीं पता था. क्यों इस प्रकार उन्होंने ये बात कही. परिवार का मामला है, परिवार में बैठकर तय किया जाना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें