Guna Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 लोगों की मौत, 3 घायलों को भोपाल रेफर किया गया
गुना सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 3 लोग घायल (AI Image)
Guna Accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले के भदोरा गुरुद्वारा के पास बुधवार देर रात एक भीषण दुर्घटना हो गई है. इस हादसे 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
शादी में जाते वक्त हुआ हादसा
बुधवार (30 अप्रैल) देर रात करीब 2.30 बजे मध्य प्रदेश के गुना में भदोरा गुरुद्वारा के पास एक भीषण हादसा हो गया. रिजोदा गांव से मावन गांव जाते वक्त तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने की वजह से कार चकनाचूर हो गई. दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने हादसा की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने घटना स्थल को नियंत्रण में लेते हुए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को राजधानी भोपाल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: Caste Census: जातिगत जनगणना पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह का बयान, कह दी ये बड़ी बात
ये हैं मृतकों और घायलों के नाम
हादसे में रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी (28 साल) पुत्र दिनेश रघुवंशी, सोनू (35 साल) पुत्र हरि भगवान रघुवंशी, वीरू (24 साल) पुत्र बृजेश कुशवाह और हितेश(24 साल) पुत्र बृजमोहन बैरागी की मौत हो गई. वहीं सुदीप (24 साल) पुत्र सुरेंद्र रघुवंशी, सुमित (24 साल) पुत्र जसवंत रघुवंशी, रवि (22) पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी घायल हैं.