फर्जी डॉक्टर और अपोलो अस्पताल के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, Bilaspur में निकाली ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’, किया प्रदर्शन
कांग्रेस का हल्लाबोल
Bilaspur: दमोह के फर्जी डॉक्टर और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस ने हल्लाबोला. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने अपोलो अस्पताल के अपोलो चौक से ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ की शुरुआत की. जहां कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन ने पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधायक देवेन्द्र यादव समेत पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
कांग्रेस ने शुरू की ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’
कांग्रेसियों ने खुलकर पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अलग-अलग तरह का बयान जारी किया और कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चौपट हो गई है फर्जी डॉक्टर, नकली दवा और मरीज को इलाज नहीं मिलना अस्पतालों की बड़ी दिक्कत बन गई है. सरकारी अस्पतालों में सफाई का भी अभाव बताया गया है. इसके अलावा पूरे दिन पुलिस उस डॉक्टर से पूछताछ करती रही है जिसे मध्य प्रदेश के दमोह से बिलासपुर लाया गया है.
दमोह के डॉक्टर ने किया था पूर्व स्पीकर का इलाज
बिलासपुर में साल 2006 के दौरान हुई डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत हो गई. बेटे प्रदीप शुक्ला ने डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव पर पिता के इलाज और उनकी मौत का आरोप लगाया हैं. पुलिस ने मामले में धारा 420 के अलावा अन्य धाराएं जोड़ी है जिसके बाद उस डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया गया है. इसके अलावा तो़डायजा परिवार ने भी साल 2006 में ही पेट की जगह सीने का इलाज कर पिता की मौत को इसी डॉक्टर का कारनामा बताया है. जिसके बाद पुलिस उसे मामले की भी जांच कर रही है. दमोह के साथ हार्ट की सर्जरी और बिलासपुर के यह दो मामले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि पहली बार किसी बड़े अस्पताल अपोलो में फर्जी डिग्री और जुर्म दर्ज करने की बात सामने आई है जहां पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होकर दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.