Betul: शादी में दूल्हे और उसके पिता को पीटा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह के दौरान हंगामा, दुल्हन को लेकर भागे घरवाले

तूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां लव मैरिज के बाद सरकारी योजना में शादी करने पहुंचे दूल्हे को दुल्हन पक्ष ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं दुल्हन को भी छुड़ाकर ले गए.
People from the bride's side beat up people from the groom's side in front of the police.

दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही दूल्हे पक्ष के लोगों से मारपीट की.

Betul Marriage: बैतूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां लव मैरिज के बाद सरकारी योजना में शादी करने पहुंचे दूल्हे को दुल्हन पक्ष ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं दुल्हन को भी छुड़ाकर ले गए. अंबेडकर चौक पर यह ड्रामा करीब 15 मिनट चला. जिसके बाद दूल्हे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.

740 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे

बैतूल में आज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 740 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे. इनमें से एक दूल्हा राजेंद्र गोहे मुलताई के उमनपेट गांव का रहने वाला है. उसने गेहूरास गांव की युवती से चार महीने पहले घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों लिव इनमें रह रहे थे. उन्होंने घर से भागने के बाद आर्य समाज और मंदिर में शादी कर ली थी.

जब सरकारी योजना में शादी हुई तो यह जोड़ा भी विवाह समारोह में शामिल हो गया. जहां उन्होंने विवाह की रस्में पूरी की, आयोजन के बाद विदाई के समय दुल्हन पक्ष के लोग विवाह स्थल पर पहुंचे. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद शुरू हो गया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दूल्हा राजेंद्र और उसके पिता घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: Dhar: पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने 2 बेटों की हत्या कर दी, 3 और 4 साल के मासूमों का गला रेत दिया; पत्नी ने भागकर बचाई जान

पुलिस ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों को अलग किया

पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. इससे पहले ही दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन को लेकर वहां से भाग निकले. घायल अवस्था में ही दुल्हा गंज थाने पहुंचा. दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें