Video: रतलाम में दिखा विधायक मथुरालाल डामर का अनोखा अंदाज; पोती की शादी में बजाया ढोल, खेला डांडिया
पोती की शादी में BJP विधायक ने ढोल बजाया और डांडिया खेली.
Ratlam MLA Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में BJP विधायक मथुरालाल डामर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में विधायक पोती की शादी में ढोल बजाते और डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक ने बताया कि सरकार में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाता हूं, लेकिन दिल से तो मैं दादा हूं. मथुरालाल डामर ने कहा, ‘खुशियों के इन पलों में मैं नेता नहीं, बस एक पिता और दादा हूं.’ वहीं विधायक के इस अनोखे अंदाज को लोक काफी पसंद कर रहे हैं.
मिलनसार स्वभाव के कारण काफी लोकप्रिय हैं
मथुरालाल डामर दूसरी बार रतलाम ग्रामीण विधानसभा से विधायक चुने गए हैं और अपने मिलनसार स्वभाव के चलते क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो जमीनी स्तर के नेता हैं और क्षेत्र में किसी से भी मिलने से गुरेज नहीं करते हैं. वहीं शादी समारोह में उनका यह पारिवारिक और भावुक अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.
वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ ने मांगी थी माफी
कुछ दिन पहले रतलाम में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच पर जगह ना मिलने से विधायक मथुरालाल डामोर नाराज हो गए थे. इसके बाद वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के पदाधिकारी विधायक के गांव कुंडाल पहुंचे थे. इसके बाद पदाधिकारियों ने विधायक से माफी मांगी थी और कहा कि हमसे चूक हो गई, आप हमारे सम्मानीय हैं. इसके बाद विधायक की नाराजगी दूर हो गई थी.
ये भी पढे़ं: Video: इंदौर में थाने के अंदर TI और BJP पार्षद के बीच बहस, थानाध्यक्ष बोले- मेरी रगों में मुस्लिम खून नहीं बह रहा