Vidisha: पीट-पीटकर की पिता की हत्या, पेंशन से चलता था घर; छोटा बेटा पैसों के लिए अक्सर करता था झगड़ा
बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी(AI Generated Image)
Son Murdered His Father In Vidisha: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. परशुराम कुशवाहा बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारी थे और उनकी पेंशन से ही पूरा घर चलता था.
परशुराम का छोटा बेटा छोटू कुशवाहा कोई काम-धंधा नहीं करता था. वह पैसों को लेकर अक्सर अपने पिता से झगड़ा करता था. शनिवार रात भी पैसों को लेकर पिता से विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपी ने पिता पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
‘मेरा छोटा भाई निठल्ला था’
पूरा मामला विदिशा के पूरणपुरा गली नंबर 3 का है. मृतक परशुराम कुशवाहा के बड़े बेटे हीरालाल कुशवाहा ने बताया, ‘मेरा छोटा भाई कोई काम नहीं करता था. वो निठल्ला था. पिता से अक्सर पैसे मांगते था. आए दिन पैसों को लेकर पिता से झगड़ा करता था. शनिवार को मैं घर पर नहीं था. छोटा भाई पिता जी से पैसे मांग रहा था. जब पिता ने मना किया तो उनके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद पास में ही रखी लोहे की रॉड से पिता पर कई ताबड़तोड़ वार किए. जिससे पिता की मौत हो गई.’
ये भी पढ़ें: Love Jihad: इंदौर में कामरान ने करण बनकर की दोस्ती, शादी का दबाव बनाया; युवती के परिवार से कहा- सबको काट डालूंगा
आरोपी की पत्नी की हो चुकी है मौत
आरोपी छोटू कुशवाहा के बड़े भाई ने बताया कि छोटू की पत्नी की भी 2 साल पहले मौत हो गई थी. उसके बच्चों की देखभाल भी पिता करते थे. परिवार का पूरा खर्चा पिता ही उठाते थे लेकिन इसके बावजूद छोटा भाई पिता से झगड़ा करता था.
सिविल लाइन थाना के सब-इंस्पेक्टर केके पवार ने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.