Bhopal: नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब से सिखा नोट छापने का तरीका, बाजार में खपा चुका है 40 हजार रुपये

Bhopal News: नकली नोट की छपाई करके उसे बाजार में खपाने के मामले में पुलिस ने आरोपी जाकिर खान को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बाजार में 40 हजार रुपये के नकली नोट खपा चुका था. पुलिस मामले की जांच कर रही है
Bhopal: One accused Zakir Khan arrested with fake notes

भोपाल: नकली नोट के साथ एक आरोपी जाकिर खान गिरफ्तार

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 100 रुपये के 75 और 50 रुपये के 59 नोट बरामद किए. इसके साथ ही उसके पास से प्रिंटर, इंक और ए-4 साइज के पेपर बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी से पूछताछ कर रही है और ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है वह किसी गैंग का सदस्य तो नहीं है.

दिन में करता था फूड डिलिवरी

आरोपी दिन के समय फूड डिलेवरी एप स्विगी के जरिए फूड डिलिवरी करता था. रात के समय आरोपी मार्केट जाता था और नकली नोटों तो खपाता था. जानबूझकर रात का समय चुनता था ताकि कोई नोट को पहचान ना पाए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऐसी दुकानों को चुनता था, जहां लाइट्स कम होती थी.

अब तक 40 हजार रुपये मार्केट में खपा चुका है

आरोपी अब तक भोपाल के बाजार में 40 हजार रुपये खपा चुका है. 100 रुपये और 50 रुपये के नकली नोटों की छपाई करता था. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यूट्यूब से नोटों को प्रिंट करना सीखा था. वह जानबूझकर छोटे नोटों की छपाई करता था. जिससे दुकानदार और लोगों को शक नहीं होता था.

ये भी पढ़ें: Gwalior: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का आशीर्वाद समारोह आज, 4 राज्यों के सीएम समेत कई VVIP होंगे शामिल, जानें कैसी रहेगी ट्रैफिक की व्यवस्था

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

भोपाल के निशातपुरा एरिया में पुलिस शुक्रवार की रात में वाहनों की चेंकिंग कर रही थी. इस दौरान आरोपी स्कूटी से कहीं जा रहा था और स्विगी फूड डिलेवरी कंपनी की ड्रेस पहनी हुई थी. जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और नकली नोट बरामद किए.

ज़रूर पढ़ें