सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्यौरा हुआ सार्वजनिक, जानिए CJI की कितनी है प्रॉपर्टी
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति
Supreme Court Judges Property: जुडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी (Transparency) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया. देशवासियों का भरोसा देश की जुडिशियरी (Judiciary) पर बना रहे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीशों की संपत्ति और देनदारियों की जानकारी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. बता दें कि ऐसा पहली बार है जब भारत में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक रूप से की गई है.
22 जजों की संपत्ति हुई साझा
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 33 न्यायाधीशों में से 22 के संपत्ति की जानकारी साझा की गई है. बाकि के जजों ने अपने संपत्ति का ब्योरा केवल सुप्रीम कोर्ट को सौंपा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है- ‘सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने 1 अप्रैल 2025 को निर्णय लिया है कि कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड करके सार्वजनिक किया जाएगा. कोर्ट को पहले से मिली जजों की डीटेल्स अपलोड की जा रही है. बाकी जजों की जानकारी मिलने पर अपलोड की जाएगी.’
जिन जजों ने की संपत्ति का ब्यौरा अपलोड हुआ है वो भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का भी नाम शामिल है. इसमें अन्य न्यायाधीशों के संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है. जिनमें वे तीन न्यायाधीश भी शामिल हैं जो आने वाले समय में CJI बनने की कतार में हैं. यह फैसला जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक परिसर से नोटों की बरामदगी को लेकर उठे विवाद के बाद आया है.
जानें CJI के पास है कितनी संपत्ति
भारत के सर्वोच्चा न्यायालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास साउथ दिल्ली में तीन बेडरूम वाला डीडीए फ्लैट, दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में दो पार्किंग स्पेस के साथ चार बेडरूम वाला फ्लैट है. जिसका सुपर एरिया 2446 वर्ग फीट है. गुरुग्राम के सेक्टर 49 के सिसपाल विहार में चार बेडरूम वाले फ्लैट में 56 प्रतिशत हिस्सा, जिसका सुपर एरिया 2016 वर्ग फीट है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में जमीन में अविभाजित हिस्से के साथ घर के आंशिक मालिक देव राज खन्ना (HUF) में हिस्सा है.
CJI के पास एफ.डी.आर. और बैंक खाते में लगभग 55 लाख 75 हजार रुपये हैं. पी.पी.एफ लगभग एक करोड़ 6 लाख 86 हजार, जी.पी.एफ. में 1 करोड़ 77 लाख 89 हजार, एल.आई.सी. मनी बैक पॉलिसी वार्षिक प्रीमियम 29,625 रुपये, शेयर में 14 हजार हैं. CJI के पास 250 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी है. सोना और चांदी ज्यादातर विरासत और गिफ्ट में मिले हैं. साथ ही एक 2015 मॉडल की स्विफ्ट मारुति कार है. इनके एफडीआर और बैंक खाते 55 लाख 75 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें: MP Board Result घोषित, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने मारी बाजी, 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप
CJI की पत्नी के पास 700 ग्राम सोना
वहीं, CJI की पत्नी के पास 700 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी, कुछ हीरे की अंगूठियां, पेंडेंट और झुमके हैं. साथ ही कुछ मोती और माणिक की लड़ियां भी हैं. इनमें से ज्यादातर चीजें विरासत में मिली हैं या फिर किसी खास मौके पर गिफ्ट में दी गई हैं.