‘नाम का अपना प्रभाव होता है…’ स्कूलों के नाम बदलने के सवाल पर बोले शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह
विस्तार स्थापना उत्सव में राव उदय प्रताप सिंह
Vistaar Sthapna Utsav: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित TV चैनल विस्तार न्यूज के स्थापना उत्सव में शामिल होने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहुंचे (Rao Uday Pratap Singh). इस दौरान उन्होंने विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत (Brajesh Rajput) के साथ स्टेज शेयर करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. 6 मई को जारी हुए 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट से लेकर CM राइज स्कूल के बदले गए नाम तक जैसे सवालों का उन्होंने जवाब दिया.
MP में 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट ने तोड़ा रिकॉर्ड
6 मई को मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी हुआ है. इस बार भी प्रदेश में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में लड़की टॉपर हैं. दोनों बोर्ड परीक्षाओं के बेहतरीन रिजल्ट को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा-‘शुरुआत में मुझे लगता था कि मैं इस विभाग के लिए सही नहीं हूं. हमारी पूरी टीम ने इस विभाग को गति दी, जिसका यह परिणाम है.’
‘नाम का अपना प्रभाव होता है…’
प्रदेश में एक्सेलेंस स्कूल और CM राइज स्कूल के नाम बदलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा- ‘नाम का अपना प्रभाव होता है. नाम का बड़ा प्रभाव होता है सार्वजनिक जीवन में. जैसे विस्तार न्यूज का नाम विस्तार है, विस्तार न्यूज हमेशा विस्तार करेगा. इसी तरह CM राइज स्कूल का नाम अच्छा है, लेकिन महर्षि सांदीपिनी आदर्श विद्यालय नाम से ही परंपरा और विरासत का भाव पैदा होता है.’
MP में कैसा होगा परिवहन का स्वरूप?
नई बसों की शुरुआत औप प्रदेश में परिवहन के स्वरूप को लेकर स्कूल एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि न्यूनतम दरों पर लोगों को परिवहन की सुविधा मिले इस पर काम हो रहा है. गावों को शहरों से जोड़ने और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर Vistaar News को लोगों ने दिया खूब प्यार, एक साल में हासिल किए कई मुकाम