जैश के 4, लश्कर के 3…हिज्बुल के 2 ठिकाने एयर स्ट्राइक में तबाह, भारत ने पहलगाम से लेकर मुंबई हमले तक का लिया बदला!
ऑपरेशन सिंदूर
Operation Sindoor: पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए जैश-लश्कर और हिज्बुल के ठिकानों को तबाह कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा और उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान को भारी नुकसान होने की खबर है. हालांकि, पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के हमले में 8 की मौत हुई है और 33 घायल हैं.
भारत ने इस एयर स्ट्राइक के जरिये न केवल पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है, बल्कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले का भी बदला लिया है. भारत की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर और हिज्बुल के कई ठिकाने और ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एयर स्ट्राइक में जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 ठिकाने एयर स्ट्राइक में तबाह हो गए हैं.
कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन
- बहावलपुर: यहां जैश का मुख्यालय था, जो इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किमी दूर था. एयर स्ट्राइक में जैश का हेडक्वार्टर ध्वस्त हो गया. जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित कई आतंकवादी हमलों से जुड़ा है. पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों को इसी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेंड किया गया था.
- मुरीदके: लश्कर का अड्डा है और 26/11 के आतंकी हमले से जुड़ा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है.
- गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा था.
- सवाई कैंप (PoJK): तंगधार सेक्टर के 30 किमी अंदर स्थित इस कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है.
- बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड था, जिसे एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया.
- कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता वाला कैंप लश्कर बमर्स का अड्डा था.
- बरनाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर था.
- सरजाल कैंप: सांबा-कठुआ के सामने जैश का ट्रेनिंग सेंटर था.
- महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित था. इसे भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस पूरे ऑपरेशन की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. एनएसए अजित डोभाल प्रधानमंत्री को पल-पल का अपडेट दे रहे थे. इस ऑपरेशन में भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं.
#OperationSindoor | भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाए गए आतंकवादी अड्डे के बारे में अधिक जानकारी-
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
1. मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित… pic.twitter.com/BVBnlaMpgV
खुफिया एजेंसियों ने दिया था इनपुट
एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के इनपुट खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे.