Operation Sindoor पर इंदौर में जश्न, बांटी गई मिठाइयां, सिंदूर लेकर संतों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदू के बाद इंदौर में लोगों ने मनाया जश्न. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. मिठाइयां बांटी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. पंचकुइया आश्रम में साधु-संतों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. माथे पर सिंदूर का तिलक लगाया और खुशियां मनाई
People in Indore celebrated Operation Sindoor and distributed sweets

ऑपरेशन सिंदूर पर इंदौर में लोगों ने मनाया जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी

Operation Sindoor: मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे भारतीय सेना (Indian Army) ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में हमला करके आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. इसे लेकर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं. लोगों ने एक-दूसरे मिठाइयां बांटी.

लोगों ने दिखाई एकजुटता

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद लोग जमकर खुशी मना रहे हैं. तिरंगा लहराकर और लोगों का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लोग भारत की जवाबी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे. अब पलटवार होने के बाद लोग खुशियां मना रहे हैं. सभी को इमरती बांटी जा रही है. भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

संतों ने सिंदूर लगाया नारे लगाए

एयर स्ट्राइक के बाद इंदौर के पंचकुइया आश्रम में साधु-संतों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. माथे पर सिंदूर का तिलक लगाया और खुशियां मनाई. घंटे-घड़ियाल बजाए, इसके साथ ही संतों ने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1919969808894067026

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे

22 अप्रैल को आतंकियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास स्थित बैसरन वैली में हमला किया था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. मरने वालों में 24 हिंदू, एक मुस्लिम और एक ईसाई था. मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले सुशील नथानियल भी इसी हमले में मारे गए. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंट फ्रंट’ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन ले रही है. इसी क्रम में भारत ने पाक में एयर स्ट्राइक की.

कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन

बहावलपुर: यहां जैश का मुख्यालय था, जो इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किमी दूर था. एयर स्ट्राइक में जैश का हेडक्वार्टर ध्वस्त हो गया. जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित कई आतंकवादी हमलों से जुड़ा है. पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों को इसी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेंड किया गया था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत ने की एयर स्ट्राइक, सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर बोलीं- हमला करने वाले चारों आतंकियों को भी मिले सजा

कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन

मुरीदके: लश्कर का अड्डा है और 26/11 के आतंकी हमले से जुड़ा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है.

गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा था.

सवाई कैंप (PoJK): तंगधार सेक्टर के 30 किमी अंदर स्थित इस कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है.

बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड था, जिसे एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया.

कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता वाला कैंप लश्कर बमर्स का अड्डा था.

बरनाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर था.

सरजाल कैंप: सांबा-कठुआ के सामने जैश का ट्रेनिंग सेंटर था.

महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित था. इसे भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें