पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद ग्वालियर से उड़ान भरने वाली फ्लाइटें रद्द, एयर फोर्स स्टेशन पर ALERT
ग्वालियर से फ्लाइट कैंसिल
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया है. भारत ने हलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस एयर स्ट्राइक के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही साथ ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन अलर्ट मोड पर
पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयर फोर्स और फाइटर प्लेन अलर्ट मोड पर हैं.
फ्लाइट्स हुईं रद्द
इसके अलावा ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गईं. ग्वालियर से मुंबई, दिल्ली सहित सभी शहरों के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी है. एयरवेज और एयरपोर्ट इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. यहां से गुजरने वाले लोगों का नाम पता और उसकी पहचान की जा रही है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान से बदला
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की हत्या कर दी थी. बैसरन घाटी में उस दिन हुए आतंकी हमले के दर्द के जख्म अब तक भरे नहीं हैं. बैरासन घाटी पर आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों को मार दिया था. इसके बाद देश के कोने-कोने से बदले की मांग उठ रही थी.
ये भी पढ़ें- ‘अभी पिक्चर बाकी है…’ Operation Sindoor के बीच पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे का बड़ा बयान
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया है. जिस हमले में आतंकियों ने भारत की बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया था, भारत ने उसी सिंदूर का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है.