‘औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे…’, ऑपरेशन सिंदूर पर विधायक रामेश्वर शर्मा जोरदार बयान, बोले- दुनिया के नक्शे से आतंकवाद को खत्म कर देंगे

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह बात पाकिस्तान को समझ लेनी चाहिए कि औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे. आतंकवाद पैदा करोगे तो जैसे तुमने हमारी जानें लीं हैं, वैसे हम आतंकवादियों की जान लेंगे
BJP MLA Rameshwar Sharma

BJP MLA रामेश्वर शर्मा

Operation Sindoor: मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. राफेल फाइटर जेट्स (Rafale Fighter Jet) से स्कैप मिसाइल (Scaple Missile)और हैमर बम (Hammer Bomb) दागे गए. इस हमले में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. बताया जा रहा है कि एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम दिया गया. इस पर हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने जोरदार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बात पाकिस्तान को समझ लेनी चाहिए कि औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे.

‘दुनिया के नक्शे से आतंकवाद खत्म कर देंगे’

गुरुवार को हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यह बात पाकिस्तान को समझ लेनी चाहिए कि औकात में रहोगे तो जिंदा रहोगे. औकात से बाहर जाओगे तो जमीदोज कर दिए जाओगे. आतंकवाद पैदा करोगे तो जैसे तुमने हमारी जानें लीं हैं, वैसे हम आतंकवादियों की जान लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ध्यान रखना हमारे सिखों पर या किसी पर भी भूल कर भी हमला मत कर देना, यह बहुत घातक होगा. हम ढूंढ-ढूंढ कर केवल आतंकवादियों को मार रहे हैं. एक भी पाकिस्तानी नागरिक को हाथ नहीं लगाया.

बीजेपी विधायक ने कहा कि हां जो आतंकवादी हैं, उसको कब्रिस्तान और जहन्नुम पहुंचाने का काम भारत की सेना करती थी और आगे भी करती रहेगी. हम दुनिया के नक्शे से आतंकवाद को खत्म कर देंगे. पाकिस्तान अगर अपने आप को आतंकवादी घोषित करेगा तो फिर इसके बारे में भी भारतीय सेना विचार करेगी. ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों का दिल जीता है.

ये भी पढ़ें: Blasts in Lahore: लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, बजने लगे सायरन, दहशत में पाकिस्तानी

ऑपरेशन सिंदूर से आतंक की तोड़ी कमर

बता दें कि भारत ने पकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मंगलवार देर रात एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट कर एयरस्ट्राइक की थी. भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के जिन नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद है.

ज़रूर पढ़ें