Operation Sindoor पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- ‘ये आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है…’

Operation Sindoor: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध है. यह आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है. जिसमें विश्व का हर देश जो आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है, वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के साथ खड़ा है
Jyotiraditya_Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. जहां भारत लगातार पाक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है. वहीं पाक की ओर से आने वाली मिसाइल को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defense System) ने नष्ट कर दिया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का जोरदार बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध है. यह आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है.

‘आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दिया गया’

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया और मां के चिरागों को मिटाने का दुस्साहस किया है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं ने उन आतंकवादियों को और उनके स्थान को सदैव के लिए मिटने का कार्य किया है. आज (गुरुवार) ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर भारत में आतंकवादियों के विरुद्ध मुंह तोड़ जवाब दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पूरे विश्व को संदेश दिया है, भारत आतंकवादी लड़ाइयों के विरुद्ध हर देश के साथ मिलकर इसका अंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जिस प्रशिक्षण और बारीकी से हमारे एयरफोर्स, हमारे ड्रोन, मिसाइल ने एक-एक स्थान को चुनकर ध्वस्त किया है. यह एक प्रमाण है कि किस तरीके से भारत का रक्षा तंत्र प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में विश्व स्तर पर उभर कर आ चुका है.

ये भी पढ़ें: ‘भारत इसका भी हिसाब लेगा…’, पाकिस्तानी फायरिंग में गुरुद्वारे को हुआ नुकसान तो बोले मनजिंदर सिंह सिरसा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध है. यह तंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है. जिसमें विश्व का हर देश जो आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है, वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के साथ खड़ा है.

‘आतंकवादियों को जड़ से मिटा कर ही सांस लेंगे’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि एक तरफ IPL भी चल रहा है, तो दूसरी तरफ आतंकियों के सफाए का महाअभियान चल रहा है. हमारी बेटियों की इज्जत को तार-तार करने वालों का सफाया हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि इन आतंकवादियों और उनके ठिकानों, उन्हें समर्थन देने वालों का सफाया हो चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा यही संकल्प है कि आतंकवादियों को जड़ से मिटा कर ही सांस लेंगे.

ज़रूर पढ़ें