CG News: प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका के पति पर किया चाकू से हमला, बोला- मेरे और उसके बीच मत आ
File Image
अभिषेक मिश्रा(धमतरी)
CG News: धमतरी में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के पति पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दरअसल राउरकेला ओडिशा निवासी सोनू साहू का महिला से पुराना परिचय है, लेकिन महिला की शादी धमतरी के अजय से हुई थी. और वो रुद्री थाना क्षेत्र में अजय के साथ रह रही है, लेकिन सोनू साहू लगातार महिला को परेशान कर रहा था. पति को छोड़ कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था.
दो दिन पहले सोनू साहू अचानक आधी रात को चाकू लेकर महिला के घर मे घुस गया और पति अजय साहू पर चाकू से हमला कर दिया. घायल अजय साहू की शिकायत पर सोनू साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. अब सोनू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर किया चाकू से हमला
दरअसल थाना रूद्री क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पति अजय ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी पत्नी की उड़ीसा के राउरकेला निवासी सोनू साहू उर्फ गुनु से पुरानी पहचान थी. दो सालों से सोनू लगातार उसकी पत्नी को तंग कर रहा था. कभी फोन पर तो कभी सामने आकर वह पत्नी से कहता, “मैं तुमसे प्यार करता हूं. तुम अपने पति को छोड़ दो. अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगा.” पति ने बताया कि इस तरह के डायलॉग से वह महिला को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था.
इस बीच 8 मई की रात जब पूरा परिवार रात का खाना खाकर सो चुका था. तभी रात को करीब एक बजे सोनू साहू आया और पत्नी पर उसके साथ चलने का दबाव बनाने लगा. जब पति ने बीच में दखल दी तो बोला कि तू हमारे बीच आ गया है, आज तुझे खत्म कर दूंगा. इसके बाद उसने जेब से चाकू निकाला और अंधाधुंध हमला शुरू कर दिया. पति के गले, पसलियों और हाथों में गंभीर चोटें आईं. किसी तरह खुद को बचाकर वह अंदर भागा और परिवार को कमरे से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नई बहुओं के लिए CM साय का बड़ा ऐलान, इस योजना से मिलेंगे पैसे, बस करना होगा ये काम
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने गिरफ्तारी के निर्देश दिए. उन्होंने अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी बात की. क्योंकि आरोपी उड़ीसा से भागने की फिराक में था. तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सोनू साहू ने अपना गुनाह कबूल किया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया.थाना रूद्री में आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.