“सफेद जिन्न का बच्चा…”, तांत्रिक के जाल में फंसी मां ने मासूम बेटे को नहर में फेंका!
प्रतीकात्मक तस्वीर
Faridabad: फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में रहने वाली मां ने ममता को ही शर्मसार कर दिया! दरअसल, मेगा लुकरा नाम की एक महिला ने अपने दो साल के नन्हे बेटे तन्मय को सिर्फ इसलिए नहर में फेंक दिया, क्योंकि एक तांत्रिक ने कहा कि उसका लाडला ‘सफेद जिन्न का बच्चा’ है और परिवार के लिए खतरा है. हां, आपने सही सुना. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि फरीदाबाद की हकीकत है, जिसने पूरे शहर में हंगामा मचा दिया है.
रविवार की शाम को क्या हुआ?
रविवार का दिन, शाम के करीब 5 बजे. मेघा अपने प्यारे तन्मय को लेकर घर से निकली. पड़ोसियों ने सोचा, शायद मां-बेटा टहलने जा रहे हैं. लेकिन किसी को क्या पता था कि मेघा के दिमाग में तांत्रिक मिता भाटिया की बातें इस कदर हावी हो चुकी थीं कि वो अपने बच्चे को नहर में बहाने वाली है. बीपीटीपी थाना इलाके की नहर के पास पहुंचकर मेघा ने तन्मय को पानी में फेंक दिया. वहां मौजूद लोग ये देखकर सन्न. कोई चिल्लाया, कोई दौड़ा, और देखते ही देखते मेघा को लोगों ने घेर लिया.
पुलिस और NDRF का रेस्क्यू मिशन
पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें फौरन हरकत में आईं. मासूम तन्मय को बचाने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन सोमवार शाम तक उस नन्हे बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. उधर, पुलिस ने मेघा और तांत्रिक मिता भाटिया को हथकड़ी पहना दी. मेघा के पति कपिल लुकरा एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, कपिल ने बताया, “16 साल पहले मेघा से शादी हुई थी. हमारी 14 साल की बेटी और दो साल का तन्मय हमारी जिंदगी थे. मिता भाटिया ने मेघा को अपने झांसे में लिया और मेरे बेटे को मुझसे छीन लिया.”
यह भी पढ़ें: जम्मू से जोधपुर तक फ्लाइट्स रद्द, बॉर्डर पर तनाव के चलते एयर इंडिया-इंडिगो का बड़ा फैसला
पड़ोसियों का गुस्सा, बेटी का गम
पड़ोसियों का कहना है कि मेघा उस शाम घर से बच्चे के साथ निकली थी. जब वो अकेली लौटी, तो लोगों को शक हुआ. पूछताछ में मेघा ने जो बताया, वो सुनकर सबके होश उड़ गए. मेघा को देखकर लगता था जैसे उसका दिल पत्थर हो चुका हो. उधर, उसकी 14 साल की बेटी अपने छोटे भाई को खोकर चुपके-चुपके रो रही थी. पड़ोसी गुस्से में हैं, और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर एक मां ऐसा कैसे कर सकती है?
पुलिस का एक्शन और सवालों का तूफान
कपिल की शिकायत पर पुलिस ने मेघा और मिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया. लेकिन ये घटना सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि अंधविश्वास की उस डरावनी दुनिया की सैर है, जो मासूम जिंदगियों को लील लेती है. आखिर मेघा का दिल कैसे इतना सख्त हो गया? क्या तांत्रिक का जादू इतना गहरा था, या इसके पीछे कोई और राज है?