शौक बना काल! रस्सी बांधकर मलखंभ की कोशिश कर रहे 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मलखंभ का शौक एक बच्चे के लिए काल बन गया. यहां रस्सी लगाकर मलखंभ करने की कोशिश कर रहे एक 11 साल के बच्चे की फांसी लगने से मौत हो गई.
ujjain (2)

शौक बना काल

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 11 साल के बच्चे के लिए मलखंभ के प्रति उसका शौक काल बनकर आ गया. बच्चा रस्सी लगाकर मलखंभ करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शौक बना काल

घटना उज्जैन जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र की है. यहां तीन सौ क्वार्टर मालनवासा में मंगलवार शाम को एक हृदयविदारक घटना हो गई. 11 साल का योग्य लश्करी की रस्सी से फांसी लगने के कारण मौत हो गई. योग्य को मलखंभ करने का शौक था. इसके लिए उसने घर की ऊपरी मंजिल के कमरे के वेंटिलेशन पर रस्सी बांध रखी थी. मंगलवार शाम को मलखंभ की प्रैक्टिस के दौरान रस्सी उसके गले में फंस गई, जिससे उसकी जान चली गई.

फंदा बन गई रस्सी

पुलिस के मुताबिक योग्य अपने भाई-बहन के साथ घर में खेल रहा था. खेलते समय वह ऊपरी मंजिल पर मलखंब की प्रैक्टिस करने चला गया. इस दौरान रस्सी का फंदा उसके गले में फंस गया. जब अन्य बच्चे उसे बुलाने ऊपर पहुंचे, तो घटना का पता चला. योग्य की मां ने तुरंत उसे रस्सी से उतारा, तब उसकी सांसें चल रही थीं. परिजनों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- इतनी भी क्या जल्दबाजी? कांग्रेस नेता को नहीं पता था मंत्री का नाम! विजय शाह की जगह ले लिया विश्वास सारंग का नाम

योग्य के पिता नीरज लश्करी ने बताया कि योग्य को मलखंभ के करतब करने का बहुत शौक था. इसके लिए उसने घर में वेंटिलेशन पर लंबी रस्सी बांध रखी थी. नीरज ने बताया कि योग्य इस साल दूसरी कक्षा पास कर तीसरी कक्षा में गया था. उसके एक बड़े भाई और एक छोटी बहन भी हैं. नागझिरी थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर शव को चरक अस्पताल में रखवाया. बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें