Bhopal: कर्मचारी चयन मंडल का 22 हजार परीक्षार्थियों से मजाक!, ढाई घंटे इंतजार करने के बाद कहा- आज परीक्षा नहीं होगी
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (फाइल फोटो)
Bhopal News: कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board) हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. कभी अपने एग्जाम कैलेंडर को लेकर तो कभी फीस को लेकर. ताजा मामला गुरुवार का है, 15 मई को ग्रुप-1 (सब ग्रुप- 3) परीक्षा- 2024 के परीक्षार्थियों को एग्जाम के लिए बुलाया. लेकिन कैंडिडेट्स को ढाई घंटे बैठाने के बाद उन्हें जाने के लिए कहा दिया, कहा आज एग्जाम नहीं होगा.
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-1 (सब ग्रुप- 3) परीक्षा- 2024 के परीक्षार्थियों को एग्जाम के लिए बुलाया. पहली पाली के कैंडिडेट्स सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र में सभी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद परीक्षा देने की तैयारी में थे. सुबह 9 बजे से उन्हें परीक्षा के लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड संबंधित एग्जाम सेंटर द्वारा दिया जाना था.
तकनीकी समस्या के कारण नहीं हुआ एग्जाम
ढाई घंटे इंतजार करने के बाद करीब 11.30 बजे कैंडिडेट्स को कहा गया कि आज परीक्षा नहीं होगी. छात्रों के विरोध करने के बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल का एक नोटिफिकेशन दिखाया गया. जिसमें नोटिफिकेशन में जानकारी देते हुए कहा गया कि तकनीकी समस्या होने के कारण परीक्षा नहीं हो पाएगी. इसके साथ ही जल्द परीक्षा कराने का वादा किया गया.
22 हजार परीक्षार्थियों ने किया है आवेदन
ग्रुप-1 (सब ग्रुप- 3) परीक्षा- 2024 परीक्षा के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए कुल 22 हजार 66 आवेदन आए थे. जिसमें 4 हजार 639 कैंडिडेट अन रिजर्व कैटेगरी के हैं. EWS- 2038, ओबीसी – 7891, एससी- 4063 और एसटी -3435 अभ्यर्थी हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: AIIMS भोपाल में शुरू होगी IVF सुविधा, मध्य प्रदेश में इस तरह का पहला अस्पताल होगा
छात्रा हुए परेशान
भोपाल में एग्जाम के लिए अलग-अलग शहरों से परीक्षा के लिए छात्र आए थे. कड़ी धूप और चिलचिलाती गर्मी ने और मुसीबत बढ़ा दी. रीवा, सतना और मैहर जैसे शहरों से एग्जाम देने अभ्यर्थी पहुंचे थे. जिन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ा.