Ujjain: सांसद अनिल फिरोजिया ने ऑफिस के बाहर लगवाए पोस्टर, ट्रांसफर और शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क ना करें
सांसद अनिल फिरोजिया ने लगवाए ट्रांसफर और शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क ना करने के लिए पोस्टर
Ujjain News: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा ट्रांसफर नीति (Transfer Policy) लागू किए जाने के बाद प्रदेशभर में इसका असर दिखने लगा है. खासतौर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रांसफर संबंधी सिफारिशों से दूरी बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने एक मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने दशहरा मैदान स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर एक स्पष्ट सूचना पत्र चस्पा किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘ट्रांसफर एवं शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क न करें.’
‘मेरे पास विकास कार्यों की जिम्मेदारी’
यह संदेश न सिर्फ स्पष्ट है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सांसद अब अपनी भूमिका को सीमित दायरे में रखते हुए सिर्फ विकास कार्यों पर फोकस करना चाहते हैं. इस मुद्दे पर विस्तार न्यूज़ से सांसद अनिल फिरोजिया ने बातचीत की, उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और मेरा कर्तव्य जनता के विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है. मुझसे आप सड़क, पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल या अन्य जनहित के मुद्दों पर बात करें, मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा और आपको परिणाम भी दूंगा. लेकिन ट्रांसफर या शस्त्र लाइसेंस जैसे मामलों में मुझसे कोई अपेक्षा न रखें. मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं.
ये भी पढ़ें: MP News: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ शेयर की फोटो, दिया ये खास संदेश
जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी
सांसद के इस कदम को जनता के बीच सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है. कई लोगों का मानना है कि ट्रांसफर और लाइसेंस जैसे कार्यों में नेताओं की सिफारिश की अपेक्षा करना व्यवस्था को प्रभावित करता है. यदि सभी जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका को सीमित कर लें और केवल विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें तो प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही में निश्चित ही सुधार होगा.