RR vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, शशांक-निहाल ने जड़ी फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें से पंजाब ने 12 और राजस्थान ने 17 मैचों में जीते हैं.
Punjab Kings

पंजाब किंग्स

RR vs PBKS: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मैच खेला जाएगा. पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराकर सीजन की 8वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब पॉइन्ट्स टेबल पर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान 209 रन ही बना सकी.

पंजाब के लिए शशांक-निहाल चमके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरआत खराब रही. पावरप्ले के चौथे ओवर में ही टीम ने 3 विकेट गवा दिए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और निहाल वडेरा ने 67 रन की पार्टनपशिप के साथ पारी को संभाल लिया. अय्यर ने 30 और निहाल बडेरा ने 70 रन की पारी खेली. यह आईपीएल में उनका अब तक का हाई स्कोर है. इसके बाद शशांक सिंह ने नाबाद 59 रन की पारी के साथ पंजाब के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट तुषार देशपांडे ने निकाले.

अच्छी शुरुआत के बाद भी मिली हार

220 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत दमदार रही. जायसवाल और सुर्यवंशी ने 3 ओवर में टीम के स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. जायसवाल ने 51 और वैभव ने 40 रन की पारी खेली. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और आखिर में घ्रुव जुरेल ने 53 रन की पारी से मैच का परिणाम बदलने की कोशिश की, लेकिन 10 रन से हार मिली. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हरप्रीत ब्रार ने झटके.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: राजस्थान और पंजाब के मैच से पहले हुआ राष्ट्रगान, भारतीय सेना का किया धन्यवाद

ज़रूर पढ़ें