RR vs PBKS: राजस्थान और पंजाब के मैच से पहले हुआ राष्ट्रगान, भारतीय सेना का किया धन्यवाद

मैच से पहले दोनों टीमों ने भारतीय सेना को राष्ट्रगान के साथ सम्मान दिया. टॉस पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी सेना को बधाई दी.
RR vs PBKS

मैच से पहले हुआ राष्ट्रगान

RR vs PBKS: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मैच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में पंजाब के 3 विकेट गिर गए और फिर वडेरा-अय्यर ने पारी को संभाल लिया. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने भारतीय सेना को राष्ट्रगान के साथ सम्मान दिया. टॉस पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी सेना को बधाई दी.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 8 मई को पंजाब और दिल्ली का मैच बीच में ही रोक दिया गया था. इसके बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. कल बेंगलुरु और कोलकाता के मैच से फिर से शुरु हुआ था. लेकिन वो मैच बारिश में धुल गया. आज जयपुर में राजस्थान और पंजाब के मैच में दोनों टीम और दर्शकों ने राष्ट्रगान के साथ भारतीय सेनाओं का धन्यवाद किया. मैच से पहले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सेनाओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “सेना बलों को बधाई.”

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें: RR vs PBKS LIVE: पंजाब की खराब शुरुआत, लगातार गिरे तीन विकेट, स्कोर 30 पार

ज़रूर पढ़ें