‘बुआ’ का भतीजा प्रेम! Akash Anand की BSP में धमाकेदार वापसी, मायावती ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

आकाश को सावधानी बरतनी होगी- मायावती मायावती ने आकाश को दोबारा मौका देते हुए साफ कहा, “इस बार आकाश को पार्टी और बहुजन आंदोलन के हित में पूरी सावधानी बरतनी होगी. मुझे उम्मीद है कि वे BSP को और मजबूत करने में अहम योगदान देंगे.”
Mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती और आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को एक बार फिर पार्टी में बड़ा ओहदा देकर सबको चौंका दिया है. दिल्ली में रविवार को हुई BSP की अखिल भारतीय बैठक में मायावती ने आकाश को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया. यह फैसला पूरे देश से आए पार्टी नेताओं की सहमति के बाद लिया गया. आकाश की यह वापसी न सिर्फ BSP के लिए बल्कि उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए भी बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है.

मायावती ने आकाश को किया था साइडलाइन

कुछ महीने पहले तक आकाश आनंद BSP से बाहर थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके तीखे बयानों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था, लेकिन उनके बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर गए. मायावती ने नाराजगी जताते हुए पहले आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला, फिर आकाश को भी उनके पद से हटा दिया. पार्टी की अंदरूनी कलह और बयानों के विवाद ने आकाश को कुछ समय के लिए साइडलाइन कर दिया था. लेकिन आकाश ने हार नहीं मानी. उन्होंने मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और पार्टी में वापसी का रास्ता बनाया.

यह भी पढ़ें: अब कहां कटोरा लेकर जाएगा पाकिस्तान? IMF ने एक साथ ठोकी 11 शर्तें, भारत से पंगा पड़ा महंगा

आकाश को सावधानी बरतनी होगी- मायावती

मायावती ने आकाश को दोबारा मौका देते हुए साफ कहा, “इस बार आकाश को पार्टी और बहुजन आंदोलन के हित में पूरी सावधानी बरतनी होगी. मुझे उम्मीद है कि वे BSP को और मजबूत करने में अहम योगदान देंगे.” बैठक में मायावती ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर BSP के मिशन को आगे बढ़ाने की अपील की.

आकाश आनंद की वापसी से BSP कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. युवा चेहरों को पार्टी में मौका देने की मायावती की रणनीति साफ नजर आ रही है. आकाश को राष्ट्रीय समन्वयक बनाकर मायावती ने यह संदेश दिया है कि वे युवा नेतृत्व को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो आकाश को जल्द ही और भी बड़े कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि आकाश को बिहार चुनाव प्रचार की कमान भी सौंपी जा सकती है.

यूपी विधानसभा चुनाव पर बीएसपी की नजर

2027 के विधानसभा चुनाव में BSP की नजर मजबूत वापसी पर है. आकाश आनंद का युवा जोश और मायावती का अनुभव मिलकर क्या कमाल दिखाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल, आकाश की इस धमाकेदार वापसी ने BSP के समर्थकों में उत्साह भर दिया है. मायावती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सियासी चाल चलने में माहिर हैं.

ज़रूर पढ़ें