हेयर वॉश से पहले बालों में कर लें ये उपाय, बेहद सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे बाल
प्रतीकात्मक चित्र
Hair Care: गर्मी के मौसम में पसीने से बाल बहुत जल्दी ऑइली हो जाते हैं. ऐसे में बार-बार उन्हें वॉश करना पड़ता है. साथ ही गर्मी में बाल रूखे भी हो जाते हैं. ऐसे में कुछ आसान से उपाय अपनाकर अपने बालों को न सिर्फ सॉफ्ट बल्कि बेहद शाइनी भी बना सकती हैं. जानिए उन उपायों के बारे में-
नारियल तेल
नारियल तेल सदियों से बालों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक समाधान रहा है. यह बालों को गहराई से पोषण देता है, स्कैल्प को नमी प्रदान करता है और बालों को मजबूती देता है. नहाने से आधा घंटा पहले नारियल तेल को बालों में अच्छी तरह लगाएं और फिर धो लें. इससे बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे.
जैतून का तेल
जैतून के तेल में मौजूद विटामिन E बालों के लिए बहुत लाभकारी है. यह बालों को गहरी नमी और पोषण देता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और वे स्वस्थ रहते हैं. नहाने से एक घंटा पहले जैतून का तेल बालों की जड़ों में लगाएं. यह सूखे और क्षतिग्रस्त बालों के लिए शानदार उपाय है.
अखरोट का तेल
अखरोट का तेल बालों की वृद्धि को बढ़ाने में मदद करता है. अगर आपके बाल आसानी से टूटते हैं या उनकी ग्रोथ रुक गई है, तो नहाने से पहले अखरोट के तेल का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें- गर्मी में ठंडक का ‘खजाना’ है एलोवेरा, जानें लगाने और खाने के शानदार फायदे
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प को साफ करने और गंदगी हटाने का शानदार तरीका है. अगर आपके बाल जल्दी तैलीय हो जाते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी को बालों में लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें. यह बालों को साफ, मुलायम और चमकदार बनाएगा।.
मेहंदी
मेंहदी न केवल बालों को रंग देती है, बल्कि उन्हें पोषण और मजबूती भी प्रदान करती है। मेंहदी के गुण बालों को चमकदार और रेशमी बनाने में मदद करते हैं. सुस्त बालों के लिए नहाने से पहले मेंहदी का पैक लगाना फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में लू से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये ड्रिंक्स
शहद
शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो बालों को मुलायम और रेशमी रखता है. यह बालों को गहरी नमी देता है और टूटने से बचाता है. शहद को नारियल तेल या दही के साथ मिलाकर लगाने से और बेहतर परिणाम मिलते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. शरीर और सेहत से जुड़े किसी भी टिप्स को पढ़ने के बाद अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें.