‘बच्चे-बूढ़े, नौजवान; किसी को नुकसान हुआ तो…’, फिर नजर आया पूर्व विधायक रामबाई का दबंग स्टाइल, VIDEO वायरल

Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया सीट से पूर्व विधायक रामबाई का एक वीडियो तेजी से वायल हो रहा है. इस वीडियो में एक बार फिर उनका दबंग स्टाइल देखने को मिल रहा है.
ram_bai

पूर्व विधायक रामबाई

Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से पूर्व दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सख्त अंदाज में पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रामबाई कहती हुई नजर आ रही हैं कि बच्चे, बूढ़े, नौजवान किसी को भी कोई नुकसान हुआ तो देख लेना.

पूर्व विधायक रामबाई का वीडियो वायरल

पथरिया से पूर्व विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी दबंगई नजर आ रही है. वीडियो में वह कई लोगों के साथ मौजूद हैं और पुलिसकर्मी को फटकार लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में पुलिसकर्मियों को सिस्टम का लेसन पढ़ाते हुए कह रही हैं- ‘बच्चे, बूढ़े, नौजवान किसी को भी हानि हुई, नुकसान पहुंचा तो घर-घर में बंदूके हैं. फिर देख लेना…’

पुराना हो सकता है वीडियो

पूर्व विधायक रामबाई का यह वीडियो पुराना हो सकता है. वायरल वीडियो पुराना नजर आ रहा है, जिसमें वह अपने क्षेत्र का जिक्र कर रही है. ऐसे में हो सकता है कि जब वह विधायक थीं तब पुलिसकर्मियों को लगाई गई फटकार की यह क्लिप हो. इसके अलावा इस वीडियो में कई ऐसे क्लिप एड हैं, जो न्यूज चैनल के हैं. इन क्लिप्स में उनके विधायक कार्यकाल के दबंगई और एक्शन का जिक्र है.

ये भी पढ़ें- MP News: 5 रुपये के पेन के लिए झगड़ा, फिर मासूम की लेली जान, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

पूर्व विधायक रामबाई

रामबाई सिंह परिहार मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पूर्व विधायक हैं. वह अपने दबंग अंदाज और विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाती हैं. रामबाई ने 2018 विधानसभा चुनाव में पथरिया से बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था. साल 2022 में रामबाई पर तत्कालीन दमोह कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के साथ अभद्र व्यवहार और अपशब्दों का उपयोग करने का आरोप लगा था. इस मामले में जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दो अलग-अलग मामलों में तीन-तीन महीने की सजा सुनाई थी.

ज़रूर पढ़ें