PM मोदी के ‘गर्म सिंदूर’ वाले बयान पर उदित राज ने साधा निशाना, बोले- रगों में सिर्फ पानी…
उदित राज ने पीएम मोदी पर बोला हमला
Udit Raj On PM Modi: राजस्थान के बीकानेर में 22 मई 2025 को पीएम मोदी ने एक जनसभा में जोरदार भाषण दिया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, “अब मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है. मेरा दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गर्म है.” पीएम ने दावा किया कि भारत ने हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि 22 अप्रैल के हमले का बदला सिर्फ 22 मिनट में लिया गया, जिसमें आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने तबाह कर दिए गए.
उदित राज ने पीएम पर बोला हमला
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने पीएम पर जमकर निशाना साधा. उदित राज ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा, “मोदी जी, आपकी रगों में सिर्फ पानी बहता है, खून और सिंदूर की बात न करें तो बेहतर है.” उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से बहनों का सिंदूर तक सुरक्षित नहीं रह सका.” उदित राज ने पीएम के ‘सिंदूर’ वाले बयान को फिल्मी डायलॉग बताकर तंज कसा और कहा कि इस तरह की बातों से फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाता है.
“22 मिनट में 9 ठिकाने तबाह”
पीएम मोदी ने बीकानेर की सभा में यह भी कहा कि उनकी सरकार ने सेना को पूरी छूट दी है. उन्होंने दावा किया कि तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा सटीक ऑपरेशन किया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े. पीएम ने कहा, “जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो दुश्मन की हिम्मत जवाब दे जाती है.” यह सियासी जंग अब और गर्म होती दिख रही है. एक तरफ पीएम मोदी अपनी सरकार की ताकत का बखान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष उनके बयानों को नाटक बता रहा है.