MP: मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कहा- ‘ये भाषाई भूल थी, मैं हाथ जोड़कर बहन सोफिया और देश से माफी मांगता हूं’

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है. उन्होंने कहा- 'ये भाषाई भूल थी, मैं हाथ जोड़कर बहन सोफिया और देश से माफी मांगता हूं.'
vijay_shah_maafi

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है. यह माफी उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर मांगी है. उन्होंने कहा कि ये भाषाई भूल थी. हाथ जोड़कर बहन सोफिया और देश से माफी मांगता हूं.

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी

मंत्री विजय साह ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह माफी मांगते हुए कह रहे हैं- ‘जय हिंद. पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं. मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है. मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है. यह मेरी भाषाई भूल थी. मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था. मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से और समस्त देशवासियो से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोडकर माफी मांगता हूं.’

मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.

मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ये भी पढ़ें- नारायण मंदिर में भजन गा रहे थे CM मोहन यादव, देखते ही बच्चे पुकारने लगे‘अंकल-अंकल’, ली खूब सेल्फी

देश भर में हुआ विरोध

11 मई को दिए गए इस बयान के बाद 12 मई 2025 को मंत्री विजय शाह चर्चाओं में आ गए. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ देश भर में लोगों का गुस्सा फूटा. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग हुई.

हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

14 मई 2025 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया. न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए तुरंत FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

‘कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल’

कोर्ट ने आदेश में कहा- ‘विभिन्न अखबारों और डिजिटल मीडिया में सोमवार को महू के अंबेडकर नगर के रायकुंडा गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हुई घटना के कारण इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए यह अदालत मजबूर हुई है. मध्यप्रदेश सरकार के एक मौजूदा मंत्री, जिनका नाम विजय शाह है, ने भारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया है.’

कोर्ट ने कहा- ‘सशस्त्र बल, शायद इस देश में मौजूद आखिरी संस्थान है, जो ईमानदारी, उद्योग, अनुशासन, बलिदान, नि:स्वार्थ भाव, चरित्र, सम्मान और अदम्य साहस को दर्शाता है और जिसे इस देश का हर नागरिक अपनी पहचान समझता है, उसे विजय शाह ने निशाना बनाया है. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल किया है.’

ये भी पढ़ें- Mahakal Mandir के बाहर अतिक्रमण हटाया, श्रद्धालुओं के लिए रास्ता साफ

इस मामले में इंदौर के मानपुर थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है. वहीं, हाल ही में इंदौर के राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे.

ज़रूर पढ़ें