‘अगर भारत या कहीं और बने iPhone अमेरिका में बेचे तो लगेगा 25 % टैरिफ’, डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को दी धमकी

Apple के CEO टिम कुक की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने iPhone निर्माता Apple को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर कंपनी iPhone का निर्माण भारत या किसी और देश में करती है तो अमेरिका में बेचने पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा.
File Photo

File Photo

Donald Trump Threatens Apple: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने iPhone निर्माता Apple को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर कंपनी iPhone का निर्माण भारत या किसी और देश में करती है तो अमेरिका में बेचने पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा. इसके पहले भी ट्रंप Apple से भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए कह चुके हैं. वहीं ट्रंप की इस धमकी के बाद Apple के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

‘iPhone अमेरिका में बिकेगा तो अमेरिका में ही बनना चाहिए’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए Apple को धमकी दी है. ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, ‘मैंने Apple के CEO टिम कुक को काफी पहले बता दिया था कि जो iPhone अमेरिका में बिकेंगे, वो अमेरिका में ही बनने चाहिए, ना कि भारत या किसी और देश में बनेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका में ऐपल को कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा.’

Apple की मुश्किल बढ़ी

ट्रंप के धमकी के बाद ऐपल की मुसीबत बढ़ गई है. ट्रंप इसके पहले भी ऐपल पर भारत की जगह अमेरिका में ही iPhone के निर्माण को लेकर दबाव बना चुके हैं. ऐपल एक प्रमुख अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है और अमेरिकी राष्ट्रपति की ऐसे ऐलान से कंपनी की भारी नुकसान हो सकता है. जानकारों की मानें तो अमेरिकी बाजार में अब iPhone की कीमतों में इजाफा हो सकता है.

चीन पर निर्भरता कम करना चाहता है Apple

जियोपॉलिटिकल टेंशन और टैरिफ वॉर के चलते ऐपल चीन पर निर्भरता कम करना चाहता है. जिसके कारण भारत कम जोखिम के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग के लिए मुफीद देश है. ऐसे में ऐपल भारत में बड़ी संख्या में iPhone बना रहा है. अमेरिकी बाजारों में बिकने वाले 50 फीसदी iPhone का निर्माण भारत में ही होता है.

ज़रूर पढ़ें