Gwalior Crime News: शख्स ने पत्नी और उसके भाई को गोली मारी, साले की मौत, महिला की हालत गंभीर

विक्रमजीत सिंह और दलजीत सिंह ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद से दोनों में विवाद होने लगा था.
File Photo

File Photo

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी पत्नी और साले को गोली मार दी. जिसमें साले की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. घटना भितरवार थाना इलाके के सहारन गांव की है. जहां विक्रमजीत सिंह अपनी पत्नी दलजीत से काफी दिनों से नाराज था. पत्नी जब मायके से लौट कर आई तो विक्रमजीत अपशब्द कहने लगा. इस दौरान विक्रमजीत के साले ओंकार ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जिससे नाराज होकर विक्रमजीत ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी और साले दोनों को गोली मार दी. वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

4 साल पहले की थी लव मैरिज

विक्रमजीत सिंह और दलजीत सिंह ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी. दलजीत भितरवार शहर में रहती है, जबकि विक्रमजीत सिंह तीन किलोमीटर दूर सहारन गांव का रहने वाला है. विक्रमजीत का दलजीत के घर आना-जाना था. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इसके बाद घरवालों की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद से दोनों में विवाद होने लगे.

परिजनों के मुताबिक विक्रमजीत सिंह को पत्नी का फोन पर बात करना पसंद नहीं थीं. जबकि दलजीत को विक्रमजीत का शराब पीनी अच्छा नहीं लगता था. इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन अनबन होती थी. धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में काफी तल्खी आ गई थी. विक्रमजीत ने पत्नी के साथ रहने से मना कर दिया था और वह अपने मायके चली गई थी. लगभग एक महीने पहले ही रिश्तेदारों ने एक पंचायत बिठाई और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया गया. पंचायत में तय हुआ कि दलजीत विक्रम के घर वापस जाएगी. इसी समझौते के तहत गुरुवार को ओंकार अपनी बहन दलजीत को उसकी ससुराल में छोड़ने आया था.

ये भी पढे़ं: Jabalpur: दोस्त की मार्कशीट का इस्तेमाल करके किया MBBS, आरक्षण के लिए ST बना, मरीज की मौत के बाद हुआ खुलासा

ज़रूर पढ़ें