Indore: लव जिहाद मामले में एक और पीड़िता आई सामने, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर करते थे दुष्कर्म

Indore News: लव जिहाद मामले में एक और पीड़िता सामने आई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मकसूद खान ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं इस मामले में एक और आरोपी फैजान का नाम सामने आया है.
Accused Maqsood Khan and his friend Faizan

आरोपी मकसूद खान और उसका दोस्त फैजान

Indore News: लव जिहाद मामले (Love Jihad Case) में परत-दर-परत जैसे ही खुलते जा रही हैं, वैसी ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में एक और पीड़िता सामने आई. उसने मकसूद खान पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने कार में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे होटल में ले गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस मामले ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जुट गई है.

रमेश बनकर पीड़िता को फंसाया

मकसूद खान ने रमेश कुमावत बनकर पीड़िता से पहचान की. उसने अपनी बहन की शादी में काम देने के बहाने उससे दोस्ती की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके वीडियो बनाए. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया. विस्तार न्यूज़ में मकसूद की खबर देखकर पीड़िता ने खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय लिया. हिंदूवादी संगठन के नेता मानसिंह राजावत के साथ जाकर एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

एक और आरोपी आया सामने

ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर लगे यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच अब एक और दिशा में बढ़ती नजर आ रही है. सामने आई तस्वीरों और प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मोहसिन के साथ एक अन्य युवक फैजान खान का नाम भी इस मामले में सामने आया है. फैजान फिलहाल कांच मंदिर रोड स्थित एक निजी जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यरत है.

सूत्रों के अनुसार, फैजान खान पर आरोप है कि वह जिम में आने वाली युवतियों और महिलाओं को व्यक्तिगत ट्रेनिंग के दौरान नजदीकी बढ़ाकर उन्हें मोहसिन के संपर्क में लाता था. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को मोहसिन के शूटिंग रेंज के नीचे स्थित फ्लैट में ले जाया जाता था, जहां पर कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियां होती थीं.

ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की पहचान, आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट हुआ…’, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी

तस्वीरों में एक युवती मोहसिन और फैजान दोनों के साथ देखी गई है, जिससे जांच एजेंसियों को अब यह संदेह हो रहा है कि मामला सुनियोजित रूप से महिलाओं को बहला-फुसलाकर शोषण करने का हो सकता है. हालांकि, पुलिस द्वारा फैजान खान की भूमिका की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

स्थानीय संगठनों ने इस मामले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. जिम संचालकों से मांग की है कि वे अपने यहां काम कर रहे प्रशिक्षकों की पृष्ठभूमि की जांच करें. साथ ही, ऐसे व्यक्तियों को तत्काल हटाया जाए जिनके ऊपर गंभीर आरोप हैं या जिनकी गतिविधियों पर संदेह हो.

‘फांसी पर लटका देना चाहिए’

बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों के साथ गलत कृत्य करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. गलत कृत्य करने वाले को फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. अब जिहादियों को छोड़ा नहीं जाएगा उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी.

ज़रूर पढ़ें