डेढ़ साल बाद थाने पहुंची ‘मरी हुई महिला’, बोली- अभी मैं जिंदा हूं, हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: झाबुआ के थांदला में मरी हुई महिला पुलिस थाने पहुंची. उसने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं. हाई कोर्ट ने आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया है. वहीं कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
AI Image

AI Image

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ से अजीब मामला सामने आया है, जहां करीब डेढ़ साल से गायब महिला वापस आ गई. पड़ोसी, परिवार और बच्चे भी हैरान हो गए. परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. वहीं महिला की हत्या के आरोप में जेल में बंद 5 आरोपियों को हाई कोर्ट ने रिहा करने के लिए कहा है. इसके साथ ही पुलिस को फटकार लगाई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला झाबुआ जिले के थांदला की ललिता नाम की महिला से जुड़ा हुआ है. 14 सितंबर 2023 को गांव के लोगों को तालाब में महिला की लाश तैरती मिली. लाश बुरी तरह क्षत-विक्षत थी. इसके बाद परिजन उसे ललिता मान बैठे. लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. बिना किसी जांच के ही पुलिस ने भी उससे ललिता मान लिया. परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

500 रुपये के लिए हुआ विवाद

आखिरी बार महिला को शाहरुख नाम के युवक के साथ देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने शाखरुख को गिरफ्तार कर लिया. शाहरुख ने कबूल किया कि 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ. उसने बताया कि इमरान, एजाज, सोनू और अजीम के साथ मिलकर लाठी और डंडों से पीटकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या और रेप जैसे गंभीर मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Video: ग्वालियर में शादी में हर्ष फायरिंग, महिला ने भी गोली चलाई; पुलिस ने 6 लोगों पर FIR दर्ज की

महिला ने कहा- मैं जिंदा हूं

इसी साल मार्च में महिला थांदला पुलिस थाने पहुंची और बताया कि मैं जिंदा हूं. उसने पुलिस से बताया कि वह मजदूरी करने के लिए बाहर गई थी और मेरे साथ किसी तरह की घटना नहीं हुई है. जब इस वाकये के बारे में माता-पिता को मालूम चला तो वे हैरान रह गए. ललिता के DNA की जांच कराई गई. इससे ये पुष्टि हुई कि वही ललिता है. इस मामले में अब हाई कोर्ट ने पांचों आरोपियों को रिहा कर दिया है. वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर फटकार भी लगाई है.

ज़रूर पढ़ें