पानी-पानी हुई मुंबई! मई में बारिश ने ‘मायानगरी’ को किया बेहाल, बस-ट्रेन-फ्लाइट सब प्रभावित

Mumbai: मुंबई में भारी बारिश ने 'मायानगरी' के हाल-बेहाल कर दिए हैं. सड़कें डूब गई हैं. साथ ही रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं.
mumbai_rain

बारिश से बेहाल मुंबई

Mumbai: तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने मुंबई में रहने वालों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मई के महीने में हुई मानूसन की पहली बारिश के बाद ‘मायानगरी’ में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई जगहों पर सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी है, जबकि कई जगहों पर तो सड़कें टूट गई हैं. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भी पानी भर गया है. पहली बारिश से आई इस तबाही से शहर में बस, ट्रेन और हवाई यात्राएं सब प्रभावित हो गई हैं. मुंबई के मौसम की बात करें तो सोमवार को बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

मुंबई की सड़कों पर भरा पानी

मुंबई में तेज बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कई दिनों से शहर में बारिश जारी है. मई के महीने में ही इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. साथ ही कई जगहों पर सड़कें भी टूट गई है. इस कारण यातायात प्रभावित हो गया है. बस सेवाएं भी ठप्प हैं.

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. इस जलभराव के कारण लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच से दस मिनट की देरी से चल रही हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया- ‘भारी जलभराव की वजह से मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर मध्य रेलवे नेटवर्क की पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त घंटों में ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई. उपनगरीय लोकल ट्रेनों की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी गति कम है.’

हवाई यात्रा प्रभावित, गाइडलाइन जारी

मुंबई में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण हवाई यात्रा सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. बारिश की वजह से फ्लाइट सेवाएं देने वाली कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए एडवाजरी जारी की है. एयर इंडिया ने कहा- ‘मुंबई में बारिश और आंधी-तूफान के कारण विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है. यात्रा को सुगम बनाने के लिए, हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं.’

वहीं, स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मुंबई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें.’

ये भी पढ़ें- PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने ब्याज की नई दर को दी मंजूरी, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

BMC ने बनाया वॉर रूम

मुंबई में बिगड़े हालात को देखते हुए BMC ने 24 घंटे सक्रिय आपदा प्रबंधन कक्ष (वॉर रूम) शुरू किया है, जहां लोग किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना दे सकते हैं और मदद मांग सकते हैं. इसके साथ ही, लोकल ट्रेनों और बस सेवाओं पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. BMC ने मुंबई में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में BMC के हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें.

ज़रूर पढ़ें