Durg में लव जिहाद: ‘बादशाह’ ने युवती को शादी दिया का झांसा, 10 साल तक किया दुष्कर्म, धर्म बदलने का डाला दबाव
प्रतीकात्मक तस्वीर
Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक हिन्दू युवती ने आरोप लगाया है कि बादशाह खान नामक युवक ने उसे नाबालिग उम्र से ही प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए 10 वर्षों तक शारीरिक शोषण किया.
‘बादशाह’ ने हिन्दू युवती को दिया शादी का झांसा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे नाबालिग अवस्था में, जनवरी 2016 में पहली बार अपने घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद लगातार फरवरी 2024 तक आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किया. गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात कराया और दूसरी बार गर्भवती होने पर भी उसे उसी तरह प्रताड़ित किया.
धर्म बदलने का डाला दबाव
पीड़िता का कहना था कि आरोपी ने उसे शादी से इनकार कर दिया और लगातार धर्मांतरण के लिए दबाव डालता रहा. इसके अलावा आरोपी के परिवार ने भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पीड़िता के बच्चों का खतना भी करवा दिया गया और उसे गोमांस भी खाने को दिया गया.
10 साल तक किया दुष्कर्म
इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरें और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिससे उसे और अधिक अपमानित किया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे दूसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था और 10 साल तक इस यौन शोषण का शिकार होने के बावजूद वह चुप रही. उसने सोचा कि एक दिन आरोपी उसे शादी करेगा, लेकिन जब आरोपी ने दूसरी लड़की के साथ संबंध बनाए और पीड़िता को फिर से प्रताड़ित किया, तब उसने सामने आकर अपने साथ हुए अत्याचार को सार्वजनिक किया.
ये भी पढ़ें- Corona Cases In CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा, 2 नए मरीजों की हुई पुष्टि
पीड़िता ने प्रशासन से लगी गुहार
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे हर तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया. उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे न्याय मिले और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. उसने यह भी कहा कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसा न हो.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने बादशाह खान के खिलाफ बलात्कार,पॉक्सो एक्ट, शारीरिक उत्पीड़न, और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता के साथ 8 से 10 वर्षों तक दुष्कर्म किया गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.