प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ से हुई दीपिका की विदाई, वांगा से बहस तो नहीं है वजह? जानें क्या है पूरा माजरा

इस पूरे ड्रामे में प्रभास फिलहाल चुप हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें प्रभास को 'ड्रामे से दूर' दिखाया जा रहा है. फैंस कह रहे हैं कि प्रभास बस अपनी फिल्म की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं और इस तकरार से उनका कोई लेना-देना नहीं.
Spirit casting

प्रभास की फिल्म में काम नहीं करेंगी दीपिका

Bollywood Controversy: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के गलियारों में इन दिनों हलचल मची है. संदीप रेड्डी वांगा (sandeep reddy vanga) की मेगा बजट फिल्म ‘स्पिरिट’, जिसमें सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं, अब एक बड़े विवाद का केंद्र बन चुकी है. इस विवाद की जड़ है दीपिका पादुकोण (deepika padukone) का फिल्म से बाहर होना और तृप्ति डिमरी का उनकी जगह लेना. लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ, जब वांगा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर किसी ‘बड़े एक्टर’ पर गंभीर आरोप लगाए.

क्या है पूरा मामला?

संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से धमाल मचाया, अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले खबर थी कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में प्रभास के साथ नजर आएंगी. लेकिन अचानक दीपिका ने फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया. इसके बाद वांगा ने ट्वीट कर तंज कसा कि किसी एक्टर ने उनकी कहानी और भरोसे को तोड़ा है. उन्होंने लिखा, “जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो पूरा भरोसा करता हूं. लेकिन तुमने ये गंदा पीआर गेम खेलकर अपनी असलियत दिखा दी.”

हालांकि वांगा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे दीपिका से जोड़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, दीपिका ने फिल्म के लिए 20 करोड़ की फीस, निश्चित काम के घंटे और प्रॉफिट शेयरिंग की मांग की थी. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दीपिका को फिल्म की कहानी में कुछ हिस्सों से असहजता थी, जिसके चलते उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर दो खेमों में बंटे लोग

वांगा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया. कुछ लोग वांगा के समर्थन में उतरे और उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “वांगा ने दीपिका को करारा जवाब दिया. ये है असली हिम्मत.” वहीं, कुछ ने दीपिका का पक्ष लिया और वांगा पर निशाना साधा. एक फैन ने कहा, “दीपिका ने अपने लिए सम्मान मांगा, तो इसमें गलत क्या है? वांगा का अहंकार साफ दिख रहा है.” कुछ लोग ये भी मानते हैं कि वांगा हर फिल्म से पहले विवाद खड़ा करके पब्लिसिटी बटोरते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बाद टॉलीवुड की पसंद बनी ‘संस्कारधानी’, जबलपुर में शुरू हुई तेलुगू मूवी ‘धलम मुलम’ की शूटिंग

प्रभास का क्या है रोल?

इस पूरे ड्रामे में प्रभास फिलहाल चुप हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें प्रभास को ‘ड्रामे से दूर’ दिखाया जा रहा है. फैंस कह रहे हैं कि प्रभास बस अपनी फिल्म की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं और इस तकरार से उनका कोई लेना-देना नहीं.

‘स्पिरिट’ की खासियत

‘स्पिरिट’ को लेकर उत्साह चरम पर है. वांगा की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, और अब ‘स्पिरिट’ से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. तृप्ति डिमरी की कास्टिंग को 9 भाषाओं में धमाकेदार अंदाज में अनाउंस किया गया है, जिससे फिल्म की हाइप और बढ़ गई है.

ये विवाद दीपिका और वांगा के बीच का है या फिर एक सोची-समझी पब्लिसिटी स्ट्रैटेजी, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि ‘स्पिरिट’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि चर्चा का एक गर्मागर्म मुद्दा बन चुकी है.

ज़रूर पढ़ें