“कांटे को निकालकर रहेंगे…”, PM Modi ने फिर खोली पाकिस्तान की पोल, बोले- हर जगह देशभक्ति का ज्वार उमड़ रहा
पीएम मोदी
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए PM ने शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ विकास की बात की, बल्कि पड़ोसी मुल्क को भी आड़े हाथों लिया.
पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा, “75 साल से हम आतंकवाद का दंश झेल रहे हैं, लेकिन अब बस. भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. आतंकवाद के इस कांटे को हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है. इसलिए हमने तय कर लिया है, हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे.”
पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “ये कोई प्रॉक्सी वार नहीं था, ये तो खुली जंग थी, जिसे तुमने सोची-समझी रणनीति के तहत चलाया.” उन्होंने 1960 की सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई को 60 साल तक रोका गया. बांधों की तलछट साफ न होने से जलाशयों की क्षमता 100% से घटकर 2-3% रह गई. अब जब भारत ने इन बांधों के छोटे-छोटे गेट खोलकर सफाई शुरू की, तो पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “हमने तो अभी कुछ किया ही नहीं, और वहां बाढ़ का डर छा गया. “
अब सबूत नहीं मांग रहे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारत ने तीन बार युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाई है और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंक के आकाओं को फिर से सबक सिखाया है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. खास बात यह कि यह पूरी कार्रवाई कैमरे के सामने हुई, ताकि पाकिस्तान और उसके समर्थक अब सबूत मांगने की हिमाकत न करें.
चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
PM ने गर्व के साथ बताया कि पिछले 11 सालों में भारत ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए दुनिया की 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल किया. कोरोना, प्राकृतिक आपदाओं और पड़ोसियों की नापाक हरकतों के बावजूद भारत ने ये मुकाम हासिल किया. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ विकास नहीं, बल्कि प्रगति है. गुजरात की मिट्टी ने मुझे पाला-पोसा, और मैं आपके सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश कर रहा हूं.”